बी.एस.सी. हेल्थ केयर मैनेजमेंट में एईडीपी पाठ्यक्रम की शुरूआत

देवास। स्व. तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास में उच्च शिक्षा विभाग, के सहयोग से शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बी.एस.सी. हेल्थ केयर मैनेजमेंट में एईडीपी पाठ्यक्रम की शुरूआत की गयी । यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत युवाओं को कौशल आधारित एवं रोजगारोन्मुखी उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्वेश्य से की जा रही है। एईडीपी पाठ्यक्रम की विशेषता यह है कि विद्यार्थीयो को स्नातक की पढाई के अंतिम वर्ष में 6 से 12 माह की अप्रेटिसशिप दी जायेगी। जिसमें उन्हे न्युनतम 8000 रू. प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी मिलेगा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. माधवी माथुर ने बताया की यह कोर्स न केवल अकादमिक ज्ञान देगा बल्कि विद्यार्थीयों को व्यवहारिक अनुभव और इंडस्ट्री से जुडाव का भी अवसर प्रदान करेगा। आवेदन की प्रकिया ऑनलाईन ई-प्रवेश पोर्टल पर की जावेगी अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय में प्रवेश समिति के नोडल अधिकारी डॉ. ममता शाक्य एवं एईडीपी नोडल अधिकारी डॉ. अमित द्विवेदी एवं सदस्य डॉ. मेघा वाजपेई, डॉ. कल्पना सिंह, प्रो. भावना झोड से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

