आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

श्री गुरु टेकचंद सामाजिक एवं धार्मिक ट्रस्ट की साधारण सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

देवास। श्री दामोदर वंशिय गुजराती दर्जी समाज द्वारा संचालित श्रीगुरु टेकचंद सामाजिक एवम धार्मिक ट्रस्ट देवास की साधारण सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 28 जुलाई को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ रामेश्वर सोलंकी, मुख्य अतिथि दिलीप परमार ट्रस्ट संरक्षक देवास और कड़छा एवं दीपचंद मेहता ट्रस्ट संरक्षक देवास, ट्रस्ट अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी द्वारा श्री गुरू टेकचंद जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित कर आम सभा का शुभारम्भ किया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय एवं व्यय पत्रक का वाचन  कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश की सोलंकी द्वारा किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी द्वारा विगत 3 वर्षो के ट्रस्ट के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाल कर समाज को अवगत करवाया गया। दिलीप परमार द्वारा समाज के गार्डन हेतु नई भूमि क्रय करने हेतु पहल की गई। समाज के वक्ता मोहन परिहार द्वारा मृत्यु भोज, दहेज प्रथा, मामेरा प्रथा के स्वरूप सीमित करने का सुझाव दिया गया एवं समाज मे अगर कोई विवाद होता है तो उसे समाजजनों के साथ बैठकर समाधान किये जाने का प्रस्ताव रखा गया। इस हेतु समाज में एक पारिवारिक समाधान समिति का गठन करने का सुझाव दिया गया। दीपचन्द मेहता द्वारा मृत्यु भोज को सीमित करने हेतु मृत्यु भोज का खाना नही खाने हेतु संकल्प दिलाया। ट्रस्ट के आगामी 3 वर्षो के कार्यकाल हेतु समाज के वरिष्ठजन द्वारा ट्रस्ट सदस्यों की सहमति लेकर चुनाव अधिकारी अजय सोलंकी की अनुमति से सर्व सम्मति से नए कार्य काल के लिए अध्यक्ष पद पर मोहन परिहार पूर्व प्रबंधक मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक एवं नवीन ट्रस्ट कार्यकारणी की घोषणा की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने श्री परिहार को शुभकामनाएं दी।

श्री परिहार ने अपने संबोधन में समाज को आदर्श समाज बनाने का संकल्प लिया और बताया कि वर्तमान अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी के द्वारा सामाजिक एकता के लगातार प्रयास एवं वरिष्ठजनों और ट्रस्ट सदस्यों की सहमति से ही निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए। उन्होंने सम्पूर्ण समाज के प्रति आभार व्यक्त किया।सभा समाप्ति की घोषणा की गई। इसके पश्चात प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि मोहन वर्मा साहित्यकार एवं कवि, अजय सोलंकी शिक्षा विकास खंड अधिकारी देवास द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों की शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजेन्द्र परमार द्वारा प्रतिभावान छात्रों को मैडल, दिलीप परमार द्वारा कॉपी एवं पेन का सेट, घनश्याम जाधव द्वारा फोटो वितरित किए। इस अवसर पर ट्रस्ट के मंदिर के पुजारी श्री बैरागी को भी उनकी उत्कृष्ठ सेवा के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही समाज मे विशेष प्रतिभावान बच्चों आनंद दिलीप परमार को उज्जैन नगर निगम में सिविल इंजीनियर के पद पर नियुक्ति होने, चित्रांश प्रतीक सोलंकी को आईआईटी रुड़की हरिद्वार में चयन होने, जया राजेश पडियार एवं समृद्धि मिलिंद सोलंकी को चार्टेड अकाउंटेंट बनने, ज्योती मुकेश नायक को एयरफोर्स में अग्निवीर योजना में चयन होने और श्रद्धा संजय जाधव को उनकी उत्कृष्ठ पेंटिंग के लिए सम्मानित किया गया। अधिक मेहनत करने एवं भविष्य के लिए पानी बचाओ  ,स्वच्छता अभियान को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। अजय सोलंकी द्वारा समाज के बच्चो को भविष्य के लिए अपना लक्ष्य तय करने के बारे में प्रेरित किया और एक सुंदर गीत भी सुनाया एवं बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ,बच्चे एवं सामाजिक बंधु कार्यक्रम में शामिल हुए। संचालन ट्रस्ट सचिव शिरिष मेहता द्वारा किया गया, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रदीप चावड़ा ने सभी सामाजिक बंधुओ और अतिथियों का आभार माना। इसके पश्चात गुरुदेव की आरती में की गई। सभी सामाजिक बंधुओ ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। उक्त जानकारी ट्रस्ट मीडिया प्रभारी दिलीप सोलंकी ने दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...