आपका शहरइंदौरदेवासभोपालमध्यप्रदेश

गोद ग्राम के निवासियों से स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य विषयों पर चर्चा की 

देवास। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेश अनुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व 11 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के अनुसार महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गोद ग्रामों में समग्र विकास पर आधारित कार्यक्रम के अंतर्गत 24 दिसंबर को महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास के प्राचार्य डॉक्टर भारत सिंह गोयल के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में दोनों ग्रामों में छात्राओं ने स्थानीय निवासियों से संपर्क कर उक्त गतिविधियों की जानकारी दी इस माध्यम से वह ग्रामीण परिवेश से भी रूबरू हुई। प्राथमिक विद्यालय करना खेड़ी में रूप कंवर चौहान एवं भीमसी में अजय शुक्ला प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक रामेश्वर माली से ग्राम विकास एवं स्कूल संबंधी गतिविधियों की चर्चा की। स्कूली छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं मतदान संबंधी गतिविधियों के बारे में बताया और उन्हें कहा गया कि इस बारे में वह अपने आसपास के लोगों से भी चर्चा करें। महाविद्यालय प्राध्यापक एवं छात्राओं ने गोद ग्रामों में स्वास्थ्य संबंधी विषय पर चर्चा के साथ ही स्वच्छता का जीवन में कितना महत्व है, इस बात को भी बताया कि आप अपना घर, स्कूल एवं गांव को स्वच्छ रखिए क्योंकि स्वच्छता से ही उत्तम स्वास्थ्य हमें मिलता है। गोद ग्राम की नोडल अधिकारी डॉक्टर शर्मिला काटे ने जागरूकता  संबंधी गतिविधियों के अंतर्गत मतदान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को बताया तथा एड्स विषय पर भी चर्चा की, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रक्रियाओं को भी ग्रामीण लोगों से साझा किया। प्रोफेसर प्रमोद परिहार ने शासन की योजनाओं की जानकारी स्कूल में एवं ग्रामों में दी और बताया कि किस प्रकार आप इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस विषय पर किए गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने प्लास्टिक से जीवन में कितनी हानियां है इस बात को बताते हुए प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी। यह भी बताया कि प्लास्टिक का उपयोग भूमि के लिए, खाद्य पदार्थों एवं जीव जंतुओं के लिए हानिकारक है। महाविद्यालयीन छात्राओं में नेहा शर्मा, शिवानी यादव, प्रणीता मिश्रा, महक दीप नेरनिया, आराधना गोस्वामी, खुशबू दोहरे ,करुणा गहलोत, करीना शर्मा, आरती कारपेंटर एवं सलोनी यादव ने गोद ग्रामों की समस्त गतिविधियों में सहर्ष योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...