आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासमध्यप्रदेश
संत रविदास सेवक संघ द्वारा 12 फरवरी को मनाई जाएगी रविदास जी की जयंती

देवास। संत रविदास सेवक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संतोष पंचोली के निर्देशानुसार जिलेभर में धूमधाम से संत रविदास जयंती मनाई जाएगी। विगत दिनों संघ की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें रविदास जयंती पर विविध आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसके अंतर्गत संत रविदास सेवक संघ जिलाध्यक्ष प्रेम बालोदिया द्वारा 12 फरवरी को शहर की विभिन्न सेवा बस्तियों में सेवा दिवस के रूप में संत रविदास जी की जयंती मनाई जाएगी। साथ ही बच्चों को खाद्य सामग्री बांटी जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष श्री पंचोली ने बताया कि प्रदेशभर के 52 जिलों व ग्रामीण क्षेत्र में संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा विविध आयोजनों के साथ रविदास जी की जयंती धूमधाम से बडे पैमाने पर मनाई जाएगी।
