आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन ने शिक्षा जागरूकता के संबंध में ली गरीब बस्ती में बैठक

देवास। मध्य प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन के श्री कृष्णाजीराव पावर शासकीय महाविद्यालय देवास इकाई के अध्यक्ष चेतन धाकड़ के नेतृत्व एवं वरिष्ठ छात्र नेता यशवीर सिंह गोयल के मुख्य आतिथ्य में मोती बंगला शिवाजी नगर स्थित गरीब बस्ती में शिक्षा जागरूकता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा का अधिकार सम्बंधी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बीच में स्कूल छोड़ देने वाले छात्रों को पुनः प्रवेश दिलाने सम्बंधी चर्चा भी की गई। नवीन सत्र में विद्यालयों में अधिक से अधिक प्रवेश दिलाने हेतु प्रेरित किया गया। शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। इन सभी कार्यक्रमों के समन्वय के लिए राजेंद्र गोयल को इस गरीब बस्ती का प्रभारी बनाया गया। बैठक के मुख्य अतिथि श्री गोयल ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जिससे गरीबी के अभिशाप से मुक्ति मिल सकती है। अतः सभी अपने नोनिहालो को शिक्षा अवश्य दिलवाए। बैठक में मध्य प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन के लक्की धाकड़, अक्षय इंगले आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...