आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेश

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, 160 खिलाडिय़ों ने लिया हिस्सा

देवास। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ।  जिला कबड्डी एसोसिएशन सचिव अनवर खान ने बताया कि 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें करीबन 160 खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बालक मै विजेता बजरंग क्लब, उपविजेता न्यू गोल्डन क्लब तो बालिका में प्रथम मॉडल एकेडमी ओर द्वितीय सैंडी एकेडमी रहा। निर्णायक की भूमिका कुलदीप पटेल, सचिन राजपूत, अभिषेक ठाकुर ने निभाई।

बालक वर्ग में चयनित खिलाड़ी बंटी पटेल, आयुष पटेल, विनय पटेल, अमन पटेल, आदित्य राजपूत, वेदांत राजपूत, आदित्य गुरु, अमन चौधरी, जयप्रकाश बिलावलिया, मोहित पटेल, वैभव चौधरी, अमन मंडलोई, अनमोल पटेल, अयान शेख, अंकित पटेल, वहीं बालिका वर्ग में हर्षिता कुमरावत, वंदना पटेल, ऋषिका योगी, पूजा चौधरी, श्रुति परमार, कोमल असवाल, भूमिका जोशी, सृष्टि गुर्जर, मिस्टी गुर्जर, रितु चौधरी, वेदांशी मोदी, जया यादव का चयन कैंप के लिए हुआ है, समापन  जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष हेमेंद्र निगम काकू, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के प्राचार्य पीएस स्वामी, जिला ओलम्पिक संघ के सदस्य मो अफजल खान, ब्राइट स्टार मुस्लिम एसोसिएशन के अध्यक्ष मेहसर अली के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...