इसाई समाज की जमीन को वक्फ बोर्ड में शामिल करने पर समाजजनों में रोष, विधायक को दिया ज्ञापन

देवास। जुनियर देवास में स्थित द ग्रेस चर्च की इसाई समाज के कब्रस्तान की जमीन को मंसूरी समाज वक्फ बोर्ड की जमीन के आदेश को निरस्त किए जाने को लेकर इसाई समाज के लोग रविवार को विधायक गायत्रीराजे पवार पवार के पास पहुुंचे और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। समाजजनों ने आवेदन में बताया कि पटवारी हल्का देवास जुनियर के अंतर्गत नजुल रिकार्ड अनुसार भूखण्ड रकबा नंबर 0.283 हेक्टर भूमि मसीही कब्रिस्तान के लिए इसाई समाज को आवंटित की गई है। जिसका उपयोग व उपभोग इसाई समाज द्वारा किया वर्ष 1928 से से किया जा रहा है। समाज की आवंटित जमीन पर अवैधानिक रूप से मुस्लिम समाज द्वारा बिना उनकी जानकारी एवं सूचना के राजस्व रिकार्ड में उक्त भूमि को इसाई समाज के सार्वजनिक कब्रिस्तान नजुल के रूप में स्वयं के समाज के उपयोग के लिए परिवर्तित करा लिया हे। जिसकी समाजजनों को 28 नवंबर 2022 को तहसीदार कार्यालय द्वारा सीमांकन के लिए दिए गए नोटिस के बाद हुई। गलत तरीके से इसाई समाज की सार्वजनिक जमीन को अधिग्रहण करने पर समाजजनों में रोष व्याप्त है। समाजजनों ने जमीन का पुन: सीमांकन किए जाने का अनुरोध कलेक्टर से किया है। इस हेतु समाजजनों द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट में दोपहर 12 बजे ज्ञापन दिया जाएगा। यदि समय रहते जमीन का सीमांकन कर आदेश निरस्त नही किए गए तो इसाई समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिससे शहर की सामाजिक सौहाद्रता पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। ज्ञापन के दौरान सचिव सुमित अजनार, सदस्य विजय गुप्ता, स्वप्रिल अजनार, वालेन्स वाघेला, शरद बोर्डे, दीपक मेलन यश परमार, यश डेनियल, आराधना मेड़ा, सुनील चौहान, संजय मेड़ा, सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

