आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

वरिष्ठ नागरिक संस्था ने जिले का नाम गौरवान्वित करने वाली छह मातृ शक्तियों का किया सम्मान

देवास। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वरिष्ठ नागरिक संस्था द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष ओ.पी. पाराशर ने बताया कि प्रदेशभर देवास जिले का नाम गौरवान्वित करने वाली महिलाओं को शनिवार को संस्था सभाग्रह में कार्यक्रम आयोजित सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कोषालय अधिकारी नेहा कलचुरि, अध्यक्षता कर रही उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संगीता यादव, विशेष अतिथि मीना भार्गव, एवं महिला प्रकोष्ठ पेंशनर्स संघ अध्यक्ष रश्मि पाण्डेकर ने माँ सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत मीना जाधव ने किया। कार्यक्रम में एमपीपीएससी में देवास जिले का नाम रोशन करने वाली दीपिका पाटीदार, मप्र दृष्टिहीन की क्रिकेट टीम में शामिल होने वाली दृष्टिहीन कल्याण केन्द्र की निकिता काकोडिया, आरती साठे, रेणुका चौहान, नंदिनी विश्वनाथ, जिले के आदिवासी क्षेत्रों में पेड वूमन के रूप में स्वप्रेरणा से स्वयं के खर्चे से बच्चियों व अन्य महिलाओं को जागरूक करने वाली वन कर्मचारी ज्योति कर्मा आदि को अतिथियों एवं संस्था अध्यक्ष श्री पाराशर, गंगासिंह सोलंकी, एमडी सिन्हा, श्रवण कुमार कानूनगो एवं के.सी. नागर ने अंग वस्त्र ओढाकार एवं सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया। सम्मानित महिलाओं ने अपनी सफलता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी। कार्यक्रम के दौरान गोपाल सिंह पाटीदार एवं उनके साथ सुश्री पाटीदार को अध्ययन कराने वाले दो शिक्षिकों का भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती छाया पाराशर, पुष्पा कुमावत, कांता परमार, हेमलता नाथ, सुनिता जैन, शीला व्यास, अंजू शर्मा, अर्चना चतुर्वेदी, संगीता, भागवंती मोदी, पूर्णिमा ठाकुर, सरिता सोलंकी, मनोरमा भाटी, मीनाक्षी उपाध्याय, हेमलता उपाध्याय, श्रीमती आरस सहित बडी मातृशक्ति उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लीला राठौर ने किया एवं आभार शोभा नाईक ने माना।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...