
देवास। वैकल्पिक चिकित्सक संघ भोपाल जिला देवास द्वारा आयुर्वेदिक दिवस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चन एवं चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वैकल्पिक चिकित्सक संघ भोपाल जिला देवास ने आयुर्वेद दिवस पर वैकल्पिक चिकित्सक संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ. भालचंद्र तिवारी के मुख्य अतिथि में भगवान धन्वंतरि का पूजा अर्चन कर आयुर्वेद पर संगोष्ठी की। संघ जिला देवास अध्यक्ष डॉ. अरविंद पौराणिक ने बताया कि आयुर्वेद दिवस पर देवास के वरिष्ठ वेद रमेशचंद्र तिवारी का साफा बांधकर एवं शाल श्रीफल से सम्मान किया।


तत्पश्चात वैकल्पिक चिकित्सक संघ के अन्य चिकित्सक का सम्मान किया। जिसमें डॉ. जीपी यादव, डॉ. एस.के. वर्मा डॉक्टर केदार वर्मा, डॉ. मुकेश पांचाल, डॉ. पवन मंडलोई, डॉ. अनिल चंदेल डॉ. प्रेम सागर चौहान, डॉ. कैलाश सिसोदिया, डॉ. प्रभुलाल सिसोदिया, डॉ. विजय कुमार बेले, डॉ. कमल यादव, डॉ. नरेश राय, अधिकारी डॉ. रोहित मालवीय सम्मान किया। संचालन डॉ. मुकेश पंचाल ने किया। आखिरी में सभी चिकित्सकों का आभार डॉ. प्रेम सागर चौहान ने माना।