आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेश

एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय नायता बापच्या हुआ शत प्रतिशत फर्नीचर युक्त

देवास। मेरी शाला संपूर्ण शाला अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र देवास में संचालित सन फार्मास्यूटिकल इंडस्टरीज लिमिटेड ने सी.एस.आर. कार्यक्रम के अंतर्गत 29 अगस्त को एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय नायाता बापच्या जिला देवास में 40 सेट फर्नीचर प्रदान किये। जिससे विद्यालय में कक्षा पहली से आठवीं में अध्ययनरत 112 विद्यार्थी जो कई वर्षों से जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे अब फर्नीचर पर बैठकर नवीन ऊर्जा एवं उत्साह के साथ अध्ययन करेंगे। फर्नीचर का लोकार्पण फीता काटकर मुख्य अतिथि मंजूलता पटेल वरिष्ठ जिला पंजीयक देवास के शुभ हाथों से किया गया। मां सरस्वती की पूजा उपरांत बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना की गई तथा निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण किए गए। वरिष्ठ जिला पंजीयक देवास ने सन फार्मास्यूटिकल इंडस्टरीज लिमिटेड देवास द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा कर कहा कि मैं इसमें शामिल सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। स्कूल प्रशासन और शिक्षक जो हमारे समाज को शिक्षित करने और प्रेरित करने का अथक प्रयास करते हैं आपका समर्पण वास्तव में सराहनीय है, आइए हम बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखें। इस अवसर पर प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी डॉ राजेंद्र सक्सेना, सन फार्मा इंडस्टरीज के वरिष्ठ प्रबंधक विवेक भार्गव एवं सी.एस.आर. एग्जीक्यूटिव शेख निसार, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक किशोर वर्मा एवं ग्राम पंचायत के पवन पटेल, दिनेश गुर्जर तथा ग्रामीण हाजी अली, मोहम्मद पटेल, जाकिर पटेल, इकबाल पटेल आदि ग्रामीण भी उपस्थित रहे। फर्नीचर लोकार्पण उपरांत अतिथियों द्वारा शाला में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन शाला शिक्षक प्रवीण श्रीवास्तव ने किया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...