9 जोडो ने माँ राज राजेश्वरी ललिताम्बा त्रिपुर सुंदरी महायज्ञ में लिया हिस्सा, आनंद मेले का आनंद ले रहे बच्चे, 100 फीट की गुफा आकर्षण का केन्द्र

देवास। हिन्दू नववर्ष एवं चैत्रीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर माँ राज राजेश्वरी ललिताम्बा त्रिपुर सुंदरी का नौ दिवसीय महायज्ञ श्री राजराजेश्वरी सिद्धीदात्री मातेश्वरी मंदिर, कामिका महादेव समिति के तत्वावधान में जवाहर नगर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस ग्राउण्ड पर चल रहा है। आयोजन समिति के संयोजक गुरूप्रीत सिंग ईशर एवं अध्यक्ष ठा. संजय सिंह चौहान ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ के प्रथम दिवस कुल 9 जोडे शामिल हुए। यज्ञाचार्य पं. शिव कुमार शास्त्री माँ कामाख्या पीठ, असम एवं पं. बालकृष्णाचार्य श्री धाम अयोध्या द्वारा विधि-विधान से महायज्ञ में आहुतियां दिलाई गई। 7 अप्रैल तक चलने वाले महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन मण्डल पूजन, ललिताम्बा राज राजेश्वरी श्लोक पाठ प्रात: 8 से 12 बजे तक एवं यज्ञ दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक चल रहा है। तत्पश्चात संगीतमय महाआरती हो रही है। नौ दिवसीय महायज्ञ में आकर्षण का केन्द्र 100 फीट की गुफा भी तैयार की गई है, जिसमें प्रवेश करके भक्त माँ राजराजेश्वरी सिद्धीदात्री के दर्शन कर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर रहे है। रात्रि 8 बजे बच्चों एवं शहरवासियों के मनोरंजन हेतु आनंद मेला लग रहा है। जिसमें कई झूलों के साथ चाट-चौपाटी का आनंद लोग ले रहे है। महायज्ञ में यजमान बनने हेतु यज्ञस्थल पर जाकर सम्पर्क किया जा सकता है। आयोजन समिति के हेमंत बिसोरे, अंकित सिंह, शंकर भोले, पंकज मतकर, मनीष पांचाल, हेमंत उपाध्याय, भावेश पालीवाल, तुफान सिंह पवार (फौजी), मेहरबान सिंह सोलंकी एवं मनीष कुशवाह आदि ने नगर की धर्मप्रेमी भक्तों से अपील की है कि नौ दिवसीय महायज्ञ, मातारानी के दर्शन एवं आनंद मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाए।
