आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेश

6 टी जिला स्तरीय सीनियर और जूनियर रग्बी प्रतियोगिता संपन्न

देवास। देवास जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव संदीप जाधव ने बताया कि 6टी जिला स्तरीय सीनियर जूनियर रग्बी प्रतियोगिता 31 मार्च 2025 स्पोर्ट्स पार्क टाटा चौराहे पर आयोजित हुई जूनियर बालिका वर्ग में विजेता श्री चैतन्या स्कूल, द्वितीय सरदाना स्कूल रहा। वही जूनियर बालक वर्ग में प्रथम सैंडी एकेडमी, द्वितीय सरदाना स्कूल, तृतीय देवास रग्बी क्लब रहा। सीनियर महिला ओर पुरुष का ट्रायल लिया गया। चयनित जूनियर ओर सीनियर खिलाड़ी 03 से 05 अप्रैल 2025 तक एल. एन. सी. टी यूनिवर्सिटी भोपाल में देवास जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। अतिथि स्वरूप टी 20 क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव सुनील मालवीय, रग्बी इंडिया कैंप में 3 बार शामिल हुए युवराज सिंह सेंधव, नेशनल खिलाड़ी ओर जिला सह सचिव सूरज वामनिया, नेशनल खिलाड़ी सह सचिव विशाल सिंह, नेशनल खिलाड़ी ओर मध्य प्रदेश रेफरी सुमित शर्मा, नेशनल खिलाड़ी ओर मध्य प्रदेश रेफरी उदय भावसार, नेशनल खिलाड़ी ओर बेस्ट प्लेयर रग्बी रहे आलोक सिंह, नेशनल खिलाड़ी ओर रेफरी हार्दिक मंडलोई, नेशनल खिलाड़ी ओर कोच हर्षिता कौशल, नेशनल खिलाड़ी रैना कौशल ने सभी खिलाडि़यों को मेडल ओर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, कलेक्टर ऋतुराज सिंह, रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्य प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष अबरार अहमद शेख, मार्गदर्शक अभय श्रीवास, सैंडी एकेडमी परिवार के पवन यादव , पावन पाटिल, अश्विनी जाधव, अपर्णा यादव, किरण राव, खुशबू पाटिल, शैलेन्द्र चंद्रवंशी, धर्मेंद्र सोलंकी, ऋतिक मुकाती, ऋतुराज सिंह आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।


Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...