आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

इष्ट आराधना से लोक और परलोक दोनों सुधर जाता है-मानस पुत्री पुष्पांजली

देवास। परम पूज्य संत रावतपुरा सरकार के सानिध्य में चले रहे चातुर्मास व्रत अनुष्ठान के अन्तर्गत आज आनंद भवन पेलेस स्थल पर नर्मदा पुराण कथा का वाचन मानस पुत्री दीदी पुष्पांजली ने किया। कथा के तृतीय  दिवस पर उन्होंने कहा बिना सद्गुरू की कृपा से इतना लम्बा अनुष्ठान नहीं हो सकता निश्चित रूप से आनंद भवन पेलेस पर आयोजक विधायक गायत्रीराजे पवार एवं  महाराज विक्रमसिंह पवार द्वारा  जो व्रत अनुष्ठान करवाया जा रहा है वह सद्गुरू सिरोमणी रावत सरकार की असीम कृपा से ही हो रहा है। नगर के कल्याण के लिये यज्ञ और अनुष्ठान होते है और निश्चित रूप से जो लोग इसमें सम्मिलीत हो रहे है उसक लाभ उनको तथा शहर वासियों को मिलेगा। मां नर्मदा की अन्नत कृपा से ही  इस कथा को श्रवण करने मे रूची प्राप्त होती है मन हमारा सद्कर्म में लगे तो यह हमारे पुर्व जन्म के भाग्य के उदय से  होता है, यदि रूची उत्पन्न नहीं हो रही है तो मान लीजिये प्रारब्ध के कुछ दुषित कर्म जो हमारा ध्यान सद्कर्म से भटका रहे है । प्रत्येक ग्रंथ एक ही सीख देता है संग को जीतने का कार्य करिये अर्थात अच्छे लोगों का संग करिये। मार्कडेय जी कह रहे है जो आपको सत्संग करा दे धर्म से जोड़ दे, सदगुणों की स्थापना करे जिसकी संगत से बदलाव आये ऐसा संग ढूंढो। मित्र ऐसा होना चाहिये जो आपकी उन्नति से प्रसन्न हो। इष्ट आराधना के लिये समय निकालना चाहिये इष्ट आराधना से लोक ओर परलोक दोनों सुधर जाते है। नर्मदा का मां स्वरूप सत्य स्वरूपिणी है वह निरन्तर बहती रहती है बड़ी भोली है नर्म ह्दय वाली है वो आनंद देती है मां नर्मदा के कई नाम है।  नर्मदा तटवासीयों में राग द्वेष नहीं होता, मार्धुयता, लावण्यता से भरा उनका जीवन होता है। बडे भाग्यशाली है वे लोग जो किसी न किसी नदी के पास रहते है नर्मदा की प्रदक्षिणा करने से वह सब  कुछ मिलता है जो साधक चाहता है। सद्कर्म कभी भी व्यर्थ नहीं जाते है यदि कोई आगे बढ़ता है तो उसमें उसके माता पिता ओर पुर्वजों का पुण्य भी होता है। पुण्य कर्म उदित होने पर राज घराने में जन्म होता है। कर्म का बड़ा महत्व है हमारे जीवन में जो भी प्राप्त होता है वह धर्म एवं कर्म से प्राप्त होता है। नर्मदा पुराण का जो पाठ करता है सुनता है उसका जीवन सार्थक  हो जाता है। साध्वी पुष्पांजली ने कथा में भगवान शिव पार्वती गणेश जी और कार्तिक जी की कथा सुनाई। आज की आरती में यादव समाज, खण्डेलवाल महिला मंडल, बस ऑपरेटर एसोसिएशन वार्ड क्रमांक 14 के रहवासी एवं  विधायक अशोक रोहाणी जबलपुर केंट सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...