तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गोकुलधाम का पर्याय है आदर्श कालोनी- सांसद सोलंकी- आनंद मेले में लगे स्टॉलो पर पहुंचकर सांसद सोलंकी ने चखा व्यंजनों का स्वाद

देवास। सिविल लाइन पॉवर हाउस के पास आदर्श कॉलोनी में आदर्श विनायक परिसर समिति द्वारा गणेशोत्सव पर्व के दौरान आनंद मेले का आयोजन किया गया। समिति सचिव दीपक बोरोले ने बताया समिति द्वारा दस दिवसीय गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आनंद मेले का शुभारंभ गणपति बप्पा की आरती के साथ हुआ। मुख्य अतिथि सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी थे। सर्वप्रथम श्री सोलंकी ने गणेश जी के दर्शन किए। तत्पश्चात आनंद मेले में लगे लगभग 25 से अधिक स्टॉलों पर जाकर व्यक्तिगत रूप से मिले और व्यंजनों का आनंद लिया। साथ ही सामान भी खरीदा। स्थानीय सहित अन्य भक्तों द्वारा एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया। श्री सोलंकी ने समिति द्वारा मनाए गए गणेशोत्सव एवं आनंद मेले की प्रशंसा करते हुए कहा कि आदर्श कॉलोनी एक कॉलोनी नही बल्कि एक परिवार है, जिन्होंने एकमत होकर इस प्रकार का आयोजन किया। सभी कालोनीवासियों का प्रेम, व्यवहार देखकर मुझे ऐसा लगा कि मैं देवास में नही बल्कि, तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाले गोकुलधाम में आया हुआ हूं। आदर्श कॉलोनी के धर्मप्रेमी लोग ऐसे रहते है कि सभी एक ही परिवार से विलोम करते हो। आदर्श कालोनीवासियों पर गणपति बप्पा की कृपा है। आदर्श कॉलोनी गोकुल धाम का पर्याय है। यदि देश, प्रदेश व देवास की हर कालोनी के लोग अपने धर्म के प्रति यदि इतना जागरूक हो जाए तो देश में रामराज्य आना ज्यादा दूर नही है। समिति नगर द्वारा आनंद मेले में लगाए गए स्टॉल संचालकों का सम्मान किया गया। 22 सितम्बर को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक भंडारा होगा।
