लायंस क्लब देवास गोल्ड एवं सर्व श्री हरि सोसाइटी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

देवास। लायंस क्लब देवास गोल्ड एवं सर्व श्री हरि सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे पूर्व शहीदों को श्रद्धांजलि देकर छोटे बच्चों ने राष्ट्र भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। एडमायर एकेडमी के बच्चों ने भारतीय संविधान में हमारे मूल अधिकारों पर एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के आयोजन की अध्यक्षता हिना राठौर ने की अतिथियों के रूप में पूर्व सैनिकों को बुलाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष संगीता गोयल पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी राव, सफिया कुरेशी ,शुभांगी राठौर ,अभिलाष शर्मा, समीर नईम, सचिव मनीषा बापना जोन चेयरपर्सन औसाफ कुरैशी सिटी क्लब के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता कोषाध्यक्ष अनिल नागर सर्वश्री हरि सोसायटी से शिवम राठौर कोषाध्यक्ष प्रथम राठौर आशा पटेल, कविता राठौर, मुस्कान राठौर आदि सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संचालन कुमकुम ने किया।
