आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड की क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

देवास। दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड इंदौर की क्षेत्रीय सलाहकार समिति की 124वीं बैठक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मारु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। बैठक में  क्षेत्रीय निदेशक श्री धुर्वे ने अध्यक्ष श्री मारू का पुष्पगुच्छ  एवं  सभी सदस्यों का भी पुष्प भेंट कर स्वागत किया। अध्यक्षता करते हुए श्री मारू ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए हितों में अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। श्रमिक वर्ग तक इन योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए समेकित प्रयास होना चाहिए। श्री मारु ने कहा कि भारत का श्रमिक वर्ग वह तबका है जो सदैव राष्ट्र के पुननिर्माण में कार्यरत है। बैठक में समिति की बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में  भारतीय मजदूर संघ देवास-शाजापुर विभाग के विभाग प्रमुख श्री अजय उपाध्याय, एटक के रुद्रपाल यादव, पश्चिम रेलवे कर्मचारी यूनियन के श्री शांति स्वरूप शर्मा,  एमएसडब्ल्यू कालेज के श्री शर्मा जी एवं जनशिक्षण संस्थान इंदौर के आलोक कुमार मेहता एवं क्षेत्रीय निदेशक एवं पदेन सचिव अरविन्द धुर्वे उपस्थित थे। बैठक में श्री धुर्वे ने भारत सरकार से प्राप्त वर्ष 2024-25 के आवंटित लक्ष्यो को 97त्न प्राप्त होने की जानकारी दी। इस पर अध्यक्ष श्री मारु एवं सभी सदस्यों ने स्टाफ की कमी के बावजूद लगभग शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संतोष व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय निदेशक श्री धुर्वे एवं उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामना दी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। अंत में आभार शिक्षा अधिकारी जगदीप सिंह ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...