किसानों को दुकानदार ने चना की बुआई के लिए दे दी गलत दवा, बीज नही हुए अंकुरित, जनसुनवाई में की शिकायत

देवास। बीजोपचार दवाई मिलाकर डालर चना की बुआई करने पर बीज के अंकुरण नही होने पर जिले के कांजीपुरा तहसील खातेगांव के कृषक मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंचे। शिकायतकर्ता राधेश्याम, गोकुलदास, लखन व राजेश ने बताया कि 29 अक्टूबर 2022 को डालर चना के कुल मात्रा 16 क्विंटल बीज, बीजोपचार दवाई मिलाकर बुआई की। जो कि युपीएल कम्पनी थी। उक्त दवाई कुडिया ऐयो सर्विस दुकान राजवीर कुडिया अजनास से खरीदी थी। हमने दुकानदार से झेलोरा दवाई मांगी थी, किंतु दुकानदार ने हमें इलेक्ट्रान दवाई यह कह कर दे दी कि डालर चना के बीजोपचार के लिए यह उत्तम व फफूंदनाशक है। दुकानदार के कहने पर हमने दवाई खरदी ली और बुआई की, परंतु डालर चना फफंूद लग पूर्ण रूप से सड़ गया व उगा भी नही। इसकी शिकायत पश्चात वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्राम सेवक व हल्का पटवारी से मौका पंचनामा बनाकर उक्त बीज की फफूंद लगने की पुष्टी की। पीडि़त किसानों ने बताया कि हमे करीबन 5 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। यदि हमारा चना सड़ता नही तो हमें 25 लाख रूपए की पैदावर आती। दुकानदार ने हमारे साथ धोखाधड़ी कर गलत दवाई टीका दी। दुकानदार व युपीएल कम्पनी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए हमारी भरपाई की जाए।
