आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेश

संस्था धर्मपथ द्वारा बलिदानी सुनील जोशी के शहीद दिवस पर 29 दिसंबर को राष्ट्रचिंतन, देश के प्रसिद्ध राष्ट्रवादी वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ देश के समक्ष चुनौतियां एवं समाधान पर अपना वक्तव्य देंगे

देवास। संस्था धर्मपथ द्वारा वीर बलिदानी सुनील जोशी के शहीद दिवस पर 29 दिसंबर को शाम 5 बजे गोकुल गार्डन कैलादेवी मंदिर मिश्रीलाल नगर में राष्ट्रचिंतन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के प्रसिद्ध ओजस्वी प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ देश के समक्ष चुनौतियां एवं समाधान पर अपना वक्तव्य देंगे। संस्था के अध्यक्ष वासुदेव परमार, राहुल हरोड़े एवं रोहित चौहान ने बताया, कि कार्यक्रम को लेकर संस्था द्वारा बालगढ़ के पास बलिदानी सुनील जोशीजी के शहीदी स्थान पर श्रीश्री 108 कृष्ण गोपाल दास महाराज पंचमुखी धाम आगरोद के सानिध्य में एवं वीर बलिदानी सुनील जोशी शहीद स्मारक के संयोजक रामचरण पटेल के मुख्य आतिथ्य में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 125 लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बारकोड एवं लिंक की लांचिंग की गई। 29 दिसंबर को गोकुल गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बार कोड के माध्यम से एंट्री पास रजिस्टर्ड करवाएं। बिना रजिस्ट्रेशन के कार्यक्रम में एंट्री नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए संस्था अध्यक्ष श्री परमार, श्री हरोड़े व श्री चौहान से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था धर्मपथ पदाधिकारी, सदस्य एवं समाजसेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील वीर बलिदानी सुनील जोशी स्मारक समिति के कार्यकर्ता रामचरण पटेल, विशाल शुक्ला, दुर्गेश व्यास, सहसंयोजक अमित जोशी, विनीत गुप्ता, नारायणसिंह चावड़ा, राम सिंह, गोपाल नागर खेताखेड़ी, विजय चौहान, राकेश नवगोत्री, धर्मेंद्र पडियार, शंभू हरोड़े, धनराज परमार, लोकेंद्रसिंह ठाकुर आदि ने की है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...