आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

सफाई कार्य व्यवस्था में कसावट लाने हेतु निगम आयुक्त ने स्वच्छता को लेकर जारी किये दिशा निर्देश

देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 एवं दीपावली महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए शहर की साफ सफाई कार्य व्यवस्था में कसावट लाने हेतु निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम के स्वच्छता विभाग के अमले की आवश्यक बैठक ली जाकर दिशा निर्देश जारी किये गये। आयुक्त के द्वारा प्रातरू में वार्डों का निरीक्षण किये जाने के पश्चात बैठक में उपस्थित स्वास्थ अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक एवं दरोगाओं को संयुक्त रूप से निर्देशित किया गया है कि सड़कों के सफाई के दौरान मिलने वाली धूल स्टार्म वॉटर लाईन के आसपास एकत्रित हो जाती है तथा वो लाईन में भरा जाती है इस कारण सफाई के दौरान एकत्रित कर तत्काल उठायें। इसके अलावा बैठक में ब्लेक स्पॉट फाईन में चालानी कार्यवाही करना प्रारंभ करें एवं नाले नालियों के आसपास के स्थलों पर कचरा एकत्रित हो रहा है जहां पर सूखे कचरे को जलाया जा रहा है। वार्ड क्षेत्रों में खाली प्लाटों पर कचरा जला रहे हैं। जिन मालिको के प्लॉट पर फेन्सिग या बाउन्ड्री वॉल नहीं है उन मालिकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करें। आयुक्त ने बैठक में बैक लेण्ड की सफाई का निरीक्षण करने पर बैक लेण्ड की सफाई की स्थिति अच्छी नहीं होने पर सफाई पर विशेष रूप से फोकस करने के निर्देश जारी किये गये। बैठक में घरों घर कचरा संग्रहण में डोर टू डोर गाडि़यो की स्थिति पर दरोगाओं से चर्चा कर कचरा गाडि़यां वार्डों में समय पर संचालित हों जहां पर कचरा गाडि़यां नहीं जा रही हैं वहां पर दो वार्डों में एक के मान से ट्रेक्टर ट्राली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा सफाई मित्रों को झाड़ू बांटें व सफाई किट उपलब्ध कराये जावें। बैठक में स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देश जारी किये जावें। जिन वार्डों में प्रथम राउन्ड में कचरा गाड़ी कचरा एकत्रित कर लेती हैं अगर उस वार्ड में गाड़ी की मांग व कचरे की स्थितियों को देखते हुए गाडि़या वार्डों में भिजवाई जाने के निर्देश दिये गये। शहर के व्यावसायिक क्षेत्र में रात्रि कालीन व मुख्य मार्गों की स्वीपिंग मशीन से सफाई कराई जावे।
   दीपावली पर्व पर घरों, प्रतिष्ठानों की सफाई में कचरा अधिक मात्रा में निकलता है इस कारण कचरे को उठाने का कार्य व्यक्तिगत रूप से करें।
    डेंगू, चिकनगुनिया जैसी संक्रामक बीमारियों से रोकथाम करने हेतु शहर में जल जमाव की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने समस्त सफाई अमलों को निर्देशित किया है कि वे जल जमाव स्थलों पर एन्टी लार्वा का छिड़काव करावें। जो सफाई मित्र इन जगहों पर कार्य करेंगे उन्हें सुरक्षा किट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जारी किये गये। शहर में सब्जी, फल विक्रय करने वाले स्थलों का भी दरोगा व स्वच्छता निरीक्षक संयुक्त रूप से निरीक्षण करें। मालिकों को डस्टबिन रखने के निर्देश देवें अन्यथा कचरा पाये जाने की स्थिति में चालानी कार्यवाही करें।
    बैठक में उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसौदिया, समस्त् स्वच्छता निरीक्षक एवं वार्ड दरोगा एवं स्वच्छ भारत मिशन से विशाल जोशी व अरुण तोमर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...