आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

सायबर सुरक्षा तथा ऑनलाईन बेैकिंग सुरक्षित डिजिटल भुगतान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 

देवास। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसर भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक गतिविधियों के अंतर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर 04 मार्च 25 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास में भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला  सायबर सुरक्षा तथा ऑनलाईन बेैकिंग सुरक्षित डिजिटल भुगतान विषय पर आयोजित की गई। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनीष पारिक कार्यशाला के मुख्य अतिथि व नयन कानूनगों विशेष अतिथि रहे। प्राचार्य डॉ.एस.पी.एस.राणा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में राष्ट्रीयकृत बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्यप्रबंधक श्याम गोईपाई, राहुल उदेनिया, ममता प्रजापति, अभिषेक मनवानी, अतुल्य बेहरा, सोहेल शेख, अरकान खान तथा पुलिस विभाग से गीतिका कानूनगों, नैना खान, मोनू राणावत, राहुल बड़ोले एवं ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. ममता झाला मंचासीन रहे। कार्यशाला का शुभाराम्भ मॉ सरस्वती पूजन से किया गया जिसमें मोनिका चौहान द्वारा मधुर सरस्वती वंदन प्रस्तुत की गई। डॉ. झाला ने प्रकोष्ठ के त्रेैमासिक केलेण्डर की संक्षेपिका प्रस्तुत की और भारतीय संस्कृति को संपोषित करने व जनसामान्य को जागरूक करने के लिए इस कार्यशाला की उपादेयता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मनीष पारिक ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव सभ्यता के विकास के साथ ही चुनौतिया भी बढ़ती जा रही हैं। अतः यह कार्यशाला समाधान की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। आपने महाविद्यालय के हितार्थ, वाटर कूलर व अन्य उपकरण प्रदान करने हेतु बैंक अधिकारियों से अनुरोध किया। इस अवसर पर वर्तमान परिदृश्य की परिस्थितियों में बड़ रहे सायबर अपराध व डिजिटल बैंकिंग से जुडी समस्याओं से बचने के लिए शाखा प्रबंधक श्याम गोईपाई ने कहा कि स्टेट बैंक हर भारतीय का बैंक हैं तथा साइबर सुरक्षा, जिम्मेदारी व जागरूकता का कार्य हैं। बैंक टीम के द्वारा ऑनलाईन बैंकिंग सुरक्षा  एवं डिजिटल भुगतान से संबंधित लघु विडियों एवं वर्तमान में घटित जिले की घटनाओं के उदाहरण  से सबको जागरूक किया। सभाग्रह में उपस्थित छात्रों, प्राध्यापकों की जिज्ञासाओं का उचित समाधान किया गया। बैंकिंग से जुडी किसी की समस्या के निराकरण के लिए टोल-फ्री नम्बर की जानकारी दी और पेमप्लेट भी बॉटें। पुलिस प्रशासन की साइबर शाखा से गीतिका कानूनगों ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सोशल मीडिया के फ्राड व अपराधों की जानकारी देते हुए फेसबुक, इंस्टग्राम व व्हाटसअप के सुरक्षित उपयोग के लिए आवश्यक निर्देशों से प्रशिक्षित किया। पुलिस प्रशासन की टीम ने भी लघु विडियों का प्रदर्शन किया गया तथा प्राध्यापकों व विद्यार्थियों की समस्यों का उत्तर दिया। अध्यक्षीय उदबोधन में प्राचार्य डॉ. राणा ने कहा कि डिजिटल क्राईम से बचने के लिए हर नये नम्बर, नये मेसेज व नई लिंक को स्वीकार करने से बचे तथा अनजान नम्बर से सतर्क, सजग व सुरक्षित रहे।राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में आरती कोडिया-प्रथम, पायल जायसवाल-द्वितीय एवं मोनिका चौहान-तृतीय स्थान प्राप्त किया।  कार्यशाला के समापान अवसर पर प्राचार्य व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष द्वारा उपस्थित अतिथिगण को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। तथा जिले के अन्य महाविद्यालयों के सहभागी प्राध्यापकों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। यह कार्यशाला हाईब्रिड मोड पर आयोजित की गई थी जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों व विद्यार्थियों के साथ-साथ जिले के अन्य शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के सैकडो प्राध्यापक व विद्यार्थीगण ऑनलाईन व ऑफलाईन माध्यम से सहभागी रहे। महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई ने सात दिवसीय शिविर (ग्राम गद्दुखेडी) से ऑनलाईन रूप से सहभागी रहे। कार्यशाला हेतु गठित समितियों के प्राध्यापकों के कुशल कार्य संचालन एवं श्री कृ.प.शासकीय महाविद्यालय  एवं शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास की एन.सी.सी. इकाई के विशेष सहयोग से कार्यशाला सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। मंच का प्रभावी संचालन डॉ. सत्यम सोनी तथा आभार डॉ. संजय गाडगे द्वारा व्यक्त किया गया। 

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...