आपका शहरइंदौरउज्जैनक्राइमखेलदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

कांग्रेस का संगठन सृजन अभियानदेवास में जि़ला व शहर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों ने दिखाई दमदारी

देवास। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत पूरे प्रदेश में संगठनात्मक ऊर्जा का संचार करने और योग्य कार्यकर्ताओं को नेतृत्व की भूमिका देने की दिशा में पार्टी द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत सोमवार को देवास में भी संगठनात्मक संवाद आयोजित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नियुक्त पर्यवेक्षकगण सांसद मुरारी लाल मीणा, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, अजीत सिंह तथा पूर्व विधायक राजकुमारी रघुवंशी ने देवास जिला एवं शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से विस्तृत विचार-विमर्श किया।
संगठन सृजन अभियान की बैठक में मौजूद पर्यवेक्षकों ने साफ किया कि वे स्वयं किसी पद के लिए नहीं आए हैं, बल्कि कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा भरने के उद्देश्य से योग्य व समर्पित नेताओं को पहचान कर उन्हें उचित जिम्मेदारी दिलाने की प्रक्रिया में सहायक बनने आए हैं। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से अपील की कि वे यदि जिला अथवा शहर अध्यक्ष पद के लिए स्वयं को योग्य मानते हैं तो अपनी दावेदारी का आवेदन प्रस्तुत करें। प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट तैयार कर उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सौंपा जाएगा, जहां अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
गहन विचार-विमर्श और मैराथन बैठकें
दिनभर चले इस संवाद और विचार-विमर्श के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों, विभिन्न प्रकोष्ठों, ब्लॉक अध्यक्षों और वार्ड स्तर के प्रतिनिधियों से अलग-अलग समूहों में मुलाकातें की गईं। संवाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी पारदर्शिता के साथ अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।
जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों की सूची
देवास जिले की कमान संभालने के लिए कई पुराने और नए चेहरों ने खुलकर अपनी दावेदारी पेश की। इन प्रमुख नामों में शामिल हैं बंटू गुर्जर सक्रिय कार्यकर्ता व संगठन के प्रति समर्पित, रघुवीर सिंह बघेल अनुभवी और क्षेत्रीय जनाधार वाले नेता, जयसिंह ठाकुर राजपूत समाज से प्रमुखता के साथ ही संगठन में विभिन्न पदों पर रहते संगठन के लिए कई कार्य किये गए तो वही युवा नेतृत्व का चेहरा मनीष चौधरी जो संगठनात्मक कार्य में निरंतर सक्रिय रहते हुए राहूल गांधी की टीम में कई जवाबदारीयों के साथ सक्रिय राजनिती में रहते है तो वही दूसरी और शौकत हुसैन अल्पसंख्यक वर्ग से आने वाले प्रभावी इन सभी नेताओं ने पर्यवेक्षकों के समक्ष खुलकर अपनी बात रखी और संगठन को मजबूत करने के लिए अपनी कार्ययोजना भी प्रस्तुत करते हुए दावेदारी की गई।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख दावेदार
शहर कांग्रेस की कमान संभालने के लिए भी कई नेताओं ने पर्यवेक्षकों के समक्ष दावेदारी प्रस्तुत की। प्रमुख नाम निम्नलिखित हैं मनोज राजानी जो सज्जनसिंह वर्मा के साथ ही कई चुनावों का संचालन कर चुके है गनरमत रही कि राजानी पूर्व में नगर निगम चुनाव में महापौर का चुनाव हार चुके है। हालाकि व्यापारिक वर्ग में प्रभावी और सक्रिय कार्य करते हुए पार्टी के लिए समर्पित रहते है। तो वही दूसरी और बा्रहमण समाज के साथ साथ पार्टी के विभिन्न आदंोलनों में कार्य करने वाले प्रयास गौतम भीं लोकप्रिय है तो दूसरी और और सोशल मीडिया फ्रेंडली जितेंद्र सिंह ‘मोटा’ वार्ड स्तर पर मजबूत पकड़ है। इनके साथ ही अरूण यादव गुट से नगर निगम में पार्षद रहते कई आंदोलनों के साझेदारी करने वाले नरेंद्र यादव भी छात्र राजनीति से जुड़े व धरातल पर सक्रिय नेता द्वारा भी दावेदारी की गई है।
दिनभर चला शक्ति प्रदर्शन
बैठक स्थल पर दिनभर कांग्रेसजनों की चहल-पहल रही। प्रत्येक दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचा और शांतिपूर्ण तरीके से शक्ति प्रदर्शन किया। समर्थकों ने अपने नेता के पक्ष में नारे लगाए और उनमें अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर उत्साह देखा गया। हालांकि माहौल सौहार्दपूर्ण रहा और सभी ने अनुशासन के साथ संगठन के प्रति निष्ठा का परिचय दिया।
संगठन में नई ऊर्जा का संचार
पर्यवेक्षकों ने कहा कि राहुल गांधी की सोच है कि संगठन को केवल पद नहीं, बल्कि कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता चाहिए। उनका उद्देश्य केवल नेतृत्व बदलना नहीं, बल्कि संगठन को जनआंदोलन की दिशा में पुन: स्थापित करना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन के प्रत्येक निर्णय में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
जल्द होगी रिपोर्ट सौंपने की प्रक्रिया पूर्ण
पर्यवेक्षकों ने सभी आवेदनों को एकत्र कर रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले चरण में यह रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को सौंपी जाएगी, जहां से अंतिम अनुमोदन के बाद जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी।
कार्यकर्ताओं में दिखा नया उत्साह
इस संगठनात्मक संवाद और राय-संपर्क प्रक्रिया के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश और विश्वास देखने को मिला। सभी का कहना है कि यदि नेतृत्व की जिम्मेदारी सही लोगों को दी जाती है, तो देवास जिले में कांग्रेस को एक नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...