आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासमध्यप्रदेश

जय हिन्द सखी मंडल के कार्यों को मिला प्रोत्साहनठाकुर परिवार द्वारा जरूरतमंद पितृहीन छात्राओं के लिए साइकिलें भेंट

देवास। पिछले वर्ष माह जून में गठित छात्राओं के समूह जय हिन्द सखी मंडल द्वारा शिक्षा, साहित्य, पर्यावरण, सामान्य जानकारियां, स्वास्थ्य, सुरक्षा, कानून, महापुरूषों की जयंतियां, पुण्यतिथि और मोटिवेशन संबंधी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भावी कार्यक्रम में पितृहीन छात्राओं की सहायता भी सम्मिलित है। कुछ पितृहीन छात्राएं जो अपने निवास से विद्यालय की दूरी अधिक होने पर लोक परिवहन का उपयोग करती हैं किंतु कई बार किराया न होने से वे विद्यालय नियमित नहीं आ पाती हैं। ऐसे में उनकी पढ़ाई की बहुत हानि होती है। जय हिन्द सखी मंडल द्वारा ऐसी छात्राओं को चिन्हित कर उन्हें नियमित विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जो छात्राएं किराए के अभाव में विद्यालय नहीं आ पाती है उनके लिए विशेष योजना बनाई गई हैं ऐसी छात्राओं को परीक्षा तक विद्यालय आने के लिए साइकिल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा हैं इसी संदर्भ में जिला पंचायत देवास में कार्यरत अमित जैसवाल की प्रेरणा से सुपर मार्केट निवासी विजयसिंह ठाकुर द्वारा अपनी माताजी कौशल्या देवी की स्मृति में दो नवीन साइकिलें जय हिन्द सखी मंडल को प्रदान की गई। हर्षा महाजन, तनुश्री विश्वकर्मा, स्नेहा ठाकुर, पूनम जाट, खुशी परिहार, आंचल श्रीवास, पायल बोड़ाना सहित रविन्द्र वर्मा और अनिल पंडित ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सूरजसिंह गौड़, अनिलसिंह बैस, विजयसिंह तंवर, त्रिपालसिंह पंवार, अनिल सिकरवार और रमेशसिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...