आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासमध्यप्रदेश

वार्ड क्रमांक 40 में चल रहे विकास कार्यो का किया अवलोकन

देवास। वार्ड क्रमांक 40 में (लक्ष्मीपुरा) मुकरबा में चल रहे विकास कार्यो का क्षेत्रीय पार्षद एवं अध्यक्ष स्वास्थ्य समिति नगर निगम देवास धर्मेन्द्र सिंह बैस ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर अवलोकन किया। श्री बैस ने बताया कि लोकप्रिय विधायक गायत्रीराजे पवार के मार्गदर्शन में वार्ड में विभिन्न विकास कार्य चल रहे है। कार्यो की गुणवत्ता को देखने को लेकर क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर अलग-अलग जगह पर जाकर अवलोकन किया। इस अवसर पर पार्षद गणेश पटेल, अजीत पवार, चन्द्रकाका जी, अंतू कुलकर्णी पहलवान, कुष्माकर भवर, अर्जुन शुरोषी, मधुकर भंवर, योगेंद्र पावर, नयन कानूनगो सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...