आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

विधि महाविद्यालय की बिल्डिंग होने लगी जर्जर, अभाविप की शिकायत के बाद मरम्मतीकरण का काम हुआ शुरू 

देवास। विधि महाविद्यालय देवास की बिल्डिंग को बने 3 साल भी नही हुआ और कोरिडोर से लेकर क्लासरूम तक की फ्लोर धस गई। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद देवास के नगर मंत्री दक्ष यादव ने बताया कि मामला विधि महाविद्यालय देवास का है। दरअसल महाविद्यालय की बिल्डिंग को बने अभी 3 साल भी पूरे नही हुए और कोरिडोर एवं क्सालरूम की जमीन धस गई, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद देवास के प्रतिनिधिमंडल ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेकर कलेक्टर ऋषव गुप्ता से मिलकर लिखित मे जांच एवं कार्यवाई की मांग की। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए अभाविप द्वारा की गई शिकायत पर महाविद्यालय मे तुरंत ही मरम्मतीकरण का काम शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...