आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

मां हिंगलाज का प्राकट्य उत्सव भावसार समाज ने मनाया  धूमधाम से

देवास। भावसार समाज देवास द्वारा कालेखेडी बायपास उज्जैन रोड पर निर्माणाधीन हिंगलाज धाम पर भावसार समाज देवास द्वारा हिंगलाज प्राकट्य उत्सव धूमधाम, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस उत्सव में आनंद का अतिरेक इसलिये भी रहा कि भावसार समाज के दानदाताओं के सहयोग द्वारा क्रय की गई 28 हजार स्क्वेयर फीट जमीन के 2500 स्क्वेयर फीट पर टीन शेड बनाकर निर्माण कार्य आरंभ किया गया। स्वयं की जमीन पर स्वयं की छत के नीचे उत्सव का आयोजन समाज जन को अतिरिक्त उत्साह से भर देने वाला रहा। सभी का मन इसी भाव से भरा रहा कि एकजुट होकर हिंगलाज धाम के प्रस्तावित स्वरूप को पूर्णता प्रदान करना है। इसके लिये तन, मन, धन से सहयोग का भाव समाजजनों के मन में रहा। समाज के विकास और एकजुटता के भाव की सुदृढ़ता हेतु शुभ मुहूर्त में मां हिंगलाज की पूजन अर्चन आरंभ की गई। हवन में बैठने हेतु निर्धारित राशि प्रदान कर मुख्य यजमान के रूप में मुकेश झाला एवं डॉ. ममता झाला हवन में बैठने के अधिकारी बने। विधि विधान से पूजन कार्य पूूर्ण किया गया। समाज के उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा भी मंगलकामना हेतु आहूतियां प्रदान की गई। परिसर में स्थित जल तत्व (नलकूप) की पूजा के पश्चात कलश यात्रा निकाल गई जिसमें ढोल की थाप पर थिरकते नृत्य करते बालिकाओं और महिलाओं के पैर खुशी को स्वतः ही बयां कर रहे थे। ऐसे ही खुशनुमा माहौैल में गोपाललाल झाला, ताराबाई झाला इटावा द्वारा लाल रिबन काटकर नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया गया और मां हिंगलाज की आरती की गई। तत्पश्चात समाजजन के मध्य वैचारिक विमर्श रखा गया। जिसमें सभी ने समाज अध्यक्ष भूपेन्द्र भावसार और उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की ओर इसी तरह कार्य को आगे बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित किया। हर्षल भावसार ने मंच से भूपेन्द्र भावसार को सहयोग देने की अपील की। 12 वी में 83 प्रतिशत अंक लाने पर भूमि पंकज भावसार का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। विगत वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा श्री मुरलीधर जी झाला द्वारा तैयार कर प्रस्तुत किया गया। हिंगलाज धाम के निर्माण कार्य हेतु रायपुर छत्तीसगढ निवासी प्रेम सोलंकी द्वारा उनके पिताजी रतनलाल सोलंकी की स्मृति में 111111 रू की राशि दान स्वरूप भेंट की गई। यह राशि उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि रमेशचंद्र बंछोड़ द्वारा समाज अध्यक्ष को सौंपी गयी जिसकी प्राप्ति रसीद संतोष भावसार सचिव द्वारा प्रदान की गई। इस अनुकरणीय पहल हेतु स्थानीय भावसार समाज द्वारा प्रेमसिंह सोलंकी को भामाशाह पुरस्कार प्रदान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जिसे मुकेश झाला रायपुर में उनके निवास स्थान पर जाकर प्रदान करेंगे। भावसार महिला मंडल अध्यक्ष गीतिका भावसार एवं उनकी टीमवर्क ने महिला मंडल हेतु निर्धारित 600 रू एकत्रित कर 30 हजार रूपये की बचत राशि हिंगलाज धाम निर्माण कार्य हेतु प्रदान की।  समाजनों ने सामर्थ्य अनुरूप दानकार्य में भागीदारी की। समाज अध्यक्षद्वय ने कहा कि मां हिंगलाज के आशीर्वाद एवं समाज के संरक्षक केसरीमलजी सांवलिया, चंदूलाल भावसार, रमेशचंद बंछोड, सत्यनारायण झाला के मार्गदर्शन एवं साथियों के सहयोग से ही समाज विकास का कार्य पूूर्ण कर पा रहे है। भविष्य में भी सभी से इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...