
देवास। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सेक्टर परिवेक्षक वंदना खरे के मार्ग दर्शन ने में राजीव नगर अनवट पूरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रानी सिंह जो कि विधिक सहायता में पीएलव्ही के पद पर भी कार्य करती है द्वारा अपने आंगनवाड़ी केंद्र पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एडीजेे निहारिका सिंह तथा रश्मि खुराना व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2 मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रोग्राम में क्षेत्र की महिलाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सही का उनको संबोधित करते हुए विधिक सहायता सचिव श्रीमती निहारिका सिंह ने घरेलू हिंसा तथा महिलाओं से संबंधित अन्य कई प्रकार के कानून की जानकारी दी साथ ही न्यायाधीश रश्मि खुराना ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इसी के साथ क्षेत्रीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रानी सिंह ने अपने कार्य क्षेत्र की संगीता बाई की संघर्ष की कहानी बताते हुवे कहा कि संगीता बाई एक अनपढ़ तथा गरीब महिला है। जिसने मजदूरी करके अपनी 3 बच्चों भरण पोषण किया तथा अपने बेटे को नेशनल एसिस्टेंड नर्सिंग बनाया साथ ही कैलाश बाई जो की 70 प्रतिशत दिव्यांग होते हुवे भी सिलाई कर अपने पति जो की हमेशा बीमार रहते है और कुछ काम नही कर पाते उनका तथा अपनी बेटी का भरन पोषण कर अपना पूरा जीवन संघर्षमय जिया साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जरीना खान पूर्णिमा चौहान तथा सोनुका दास की भी संघर्ष की कहानी महिलाओ को बताई की किस प्रकार अकेले होते हुवे भी इन सभी ने अपने आंगनवाड़ी के अल्प मानदेय से अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण किया और अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देकर आज अच्छे मुकाम पर पहुंचाया। इस सभी संघर्षशील महिलाओं को एडीजे निहारिका सिंह तथा न्यायाधीश रश्मि खुराना ने सम्मानित किया। क्षेत्र की महिलाओं तथा किशोरियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसने विजेता महिला तथा किशोरियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संचालन रानी सिंह द्वारा किया गया तथा आभार जरीना खान ने माना। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि रामचन पटेल ,कोडिनेयर दक्षिण हेमलता सिंदाल ,शासकीय महाविद्यालय अनवटपुरा की शिक्षिका अनीता जादव, जीवनलाल शर्मा, नरेंद्र सिंह तथा आंगनबाड़ी संघ की जिला अध्यक्ष उमा तिवारी प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष रुकमणी यादव,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता मिश्रा,ममता सोनी ,सोनू जाधव ,सीमा नगवाडे सहित बालगढ़ सेक्टर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका तथा क्षेत्र की किशोरी बालिका तथा महिलाएं उपस्थित रही ।

