आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय शिविर में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर लोटे स्वयंसेवक

देवास- राष्ट्रीय युवा योजना के द्वारा  अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सद्भावना शिविर का आयोजन रायपुर छत्तीसगढ़ में किया गया  देश के 27 राज्यो सहित इंडोनेशिया नेपाल के स्वयंसेवको स्वयंसेविकाओं ने सहभागिता की। राष्ट्रीय युवा योजना इकाई देवास समन्वयक अक्षय जोशी ने बताया कि सुप्रसिद्ध गांधी विचारक स्वर्गीय डॉक्टर एसएन सुब्बाराव के 94 वी जन्म जयंती  वर्ष के अवसर पर  छह दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय  शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिला दल प्रभारी पूजा जोशी नेतृत्व में स्वयंसेवको का चयन किया गया। दलनायिका दिव्या वैष्णव  के नेतृत्व में दल रवाना किया था इकाई के स्वयंसेवको ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया । स्वयंसेवको ने बताया कि यह हमारा पहला शिविर था शिविर की दिनचर्या से हम सभी लोग बहुत प्रभावित हुए हैं  सकारात्मक दिनचर्या के तहत युवा गीत के साथ सुबह होती थी, जब भी हमको को मौका मिलता था  सुबह 5 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक लगातार भिन्न-भिन्न गतिविधियों में पूर्ण अनुशासन के साथ भाग लिया श्रमदान कर खेल-खेल में ही मैदान साफ कर देते थे । जब प्रतिदिन  विभिन्न भाषा की कक्षा लगती थी  हमने  इंडोनेशिया भाषा मे  नमस्ते को ॐ स्वस्ति अस्तु, ओर धन्यवाद को श्री मां काशी  को सीखा साथ ही नेपाली,पंजाबी, गुजराती, मराठी, मलयालम, एवं अन्य भाषाओ को सीखा, एवं टैलेंट एक्सचेंज में केरल,तमिलनाडु का नृत्य,सीखा  विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिला साथी ही विभिन्न प्रकार के खेल सीखने को मिले  हमने देखा है कि विभिन्न राज्यों से आये  शिविरार्थी सभी हम एक जगह रुकते थे सब  साथ  मिलकर कार्य करते थे । शिविर में जो भी हम सिख कर जा रहे है यह अपने जीवन में जरूर उतारेंगे और अन्य युवाओं को भी इसके बारे में जागरूक करेंगे इकाई के द्वारा संचालित कार्यक्रमों में सक्रियता से स्वयं सेवकों की भागीदारी करवाएंगे । स्वयंसेवकों को रायपुर का जंगल सफारी एवं ओडिशा का कोणार्क सूर्य मंदिर जगन्नाथ मंदिर (एक धाम) ऐतिहासिक  एवं धार्मिक भ्रमण कराया गया शिविर में सहभागिता अनुज राठी, हरिओम यादव, संजय बैरागी , शुभम ग्वालिया ने भागदारी की। इस उपलब्धि पर इकाई की महिला दल प्रभारी पूजा जोशी दिव्या वैष्णव ( दलनायिका )अक्षय जोशी(समन्वयक) सदाशिव यादव ,संतोष ग्वालिया राहुल यादव अर्जुन दास बैरागी ,अशोक राठी मुरलीदास बैरागी विकास जाट गुना इकाई के समन्वयक जितेंद्र ब्रह्मभट्ट,एवं ट्रस्टी धर्मेंद्र भाई,रणसिंह परमार सचिव, मधु भाई,शीतल जैन आदि ने शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य कामना की।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...