आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

जिला स्तरीय विज्ञान गणित पर्यावरण प्रदर्शनी  आयोजित 

देवास। जिला स्तरीय विज्ञान गणित पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 में किया गया। बीआरसी किशोर वर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जिले के सभी 6 ब्लॉक देवास, सोनकच्छ,टोंक खुर्द ,बागली, खातेगांव एवं कन्नौद के माध्यमिक स्तर एवं उच्चतर स्तर के विद्यार्थियों ने वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग की  विज्ञान, गणित, पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान के माँडल , प्रोजेक्ट, गीत गायन, प्रश्नमंच, संगोष्ठी, लघु नाटिका आदि प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लिया। विज्ञान प्रदर्शनी के प्रारंभ में मुख्य अतिथि डीपीसी डॉ राजेंद्र सक्सेना, प्रतियोगिता संयोजक एपीसी विकास महाजन, एपीसी मुकेश निगम, रेनू गुप्ता, डाइट व्याख्याता ,रिचा श्रीवास्तव , निपुण प्रोफेशनल शैफाली जोशी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभी विषय के मॉडल व अन्य प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग निर्णायक के रूप में रजनीश पोरवाल,रफत कुरेशी, प्रीति जोशी,मेघा पंवार,जयश्री शर्मा ,अमृता चौधरी,शेखर देथलिया,इंदु सोमानी नियुक्त किए गए थे। प्रदर्शनी में सभी बच्चों ने निर्णायकों को अपने मॉडल के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही प्रश्न मंच एवं एकल गीत की प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने उत्साह से सहभागिता की। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अंतिम परिणामों में गणित मे प्रतिज्ञा गिरी,पर्यावरण में  शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी के अमन  राठौर एवम तनिषा बद्रीलाल विज्ञान में तौफीक पटेल, सामाजिक विज्ञान में प्रतिभा मालवीय, राधिका धाकड़,नेहा झाला, प्रश्नमंच में देवास विकासखण्ड के राजपाल चौहान, वैभवी कुमावत, गीत गायन में भक्ति रोकड़े , संगोष्ठी में अर्पिता अंसल व प्रणपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।विज्ञान प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण एपीसी विकास महाजन, एपीसी रेणु गुप्ता, ऋचा श्रीवास्तव , बीआरसी किशोर वर्मा, वरिष्ठ शिक्षक महेश सोनी एवं निर्णायकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का संचालन सहज सरकार ने किया।आभार एपीसी विकास महाजन ने माना। 

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...