देवास। देवास। अंतर विद्यालय जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर (सीबीएसई), मुखर्जी नगर में बड़े उत्साह के साथ आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कुल 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का जोश और उमंग साफ झलक रहा था। खेल के प्रति उनके समर्पण और उत्साह ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। इनमें विश्वामित अवार्डी सुदेश सांगते, मनीष जैन, जितेंद्र वर्मा, पंकज वर्मा, अजय सूर्यवंशी, दीपक बामणिया, सचिन परिहार और अक्षय चेतन मुकाती शामिल थे। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कराते एसोसिएशन ऑफ देवास के सचिव आतिश माली ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना और खेल के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और खेल भावना ने आयोजन को विशेष बना दिया।