
देवास। प्रयागराज कुंभ को हरित कुंभ बनाने के लिए प्लास्टिक कचरा मुक्त करने के लिए थैला थाली संग्रह अभियान में मारवाड़ी महिला सम्मेलन मध्य प्रदेश प्रांत की अधिकांश शाखाओं से सहयोग प्राप्त कर 300 थैला थाली का सहयोग प्रदान किया गया। थैला थाली प्रदान करने का कार्यक्रम सांवरिया सेठ मंदिर माहेश्वरी समाज देवास पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अंचल प्रमुख सुमन मूंदड़ा द्वारा की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमारी बागड़ी द्वारा थैला थाली संबंधित संस्था को सौंपी गई। उक्त कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज द्वारा 100 थैला थाली एवं विजयवर्गीय समाज महिला मंडल द्वारा 51 थैला थाली का वितरण किया गया। कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज से अध्यक्ष मनोज बजाज एवं राजेंद्र मूंदड़ा द्वारा उपस्थिति थे। विजयवर्गीय समाज महिला मंडल अध्यक्ष मंजू विजयवर्गीय एवं सचिव याशी विजयवर्गीय द्वारा अपनी उपस्थिति प्रदान की गई। अतिथियों का स्वागत मंजू भूतड़ा, उषा भूतड़ा द्वारा किया गया। उक्त अभियान की विस्तृत जानकारी ओमप्रकाश जगावत, वीणा महाजन एवं सीमा यादव द्वारा अपने उद्बोधन में प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन शाखा अध्यक्ष शकुंतला सोनी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन शाखा पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख डिंपल ललित सोनी द्वारा किया गया।

