
देवास। म प्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एव कमर्चारी संघ जिला देवास द्वारा प्रांतीय आव्हान पर जिलाध्यक्ष रेवाराम हरियाले के नेतृत्व मे एवं सम्भागीय महासचिव हेमराज गोखले एवं विक्रम सिंह परमार की विशेष उपस्थिति में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर देवास को ज्ञापन दिया। ज्ञापन तहसीलदार सपना शर्मा ने लिया। ज्ञापन में नाम पुरानी पेंशन लागू करना,पदोन्नति मनोज गोरकेला द्वारा तैयार ड्रॉफ्ट के आधार पर शीघ्र प्रारंभ करना न्यायिक सेवा में पूर्व की भांति आरक्षण लागू करना,1 लाख रिक्त बैकलॉग पदों की शिघ्र पूर्ति करना, आउट सोर्सिंग बन्द करना, उच्च पदों के प्रभार में आरक्षण लागू करना, छात्रवृत्ति समय पर प्रदान करना आदि विभिन्न मांगों के सम्बंध में ज्ञापन दिया गया।

