आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

अब पार्षद को हमारी गली में आने में शर्म आती है…बोला जाता है ऐसी गंदगी में रहो, सीवेरज का पानी पेयजल में मिलने से बीमारियों की खतरा बड़ा

देवास। पार्षद को हमारी गली में आने में अब शर्म आती है, पहले तो वोट लेने आ जाते थे, लेकिन अब  हमारी समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, हद तो यह कि पार्षद को हमारी गली में आने में ही शर्म आती है। यह कहना है कि वार्ड क्रमांक 40 की गली नंबर चार के रहवासियों का।

दरअसल, शहर के वार्ड 40 के गली नंबर 4 के निवासी अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिनका कोई समाधान नहीं हो रहा है। सीवरेज लाइन लीकेज होना, ओवरफ्लो होना जैसे आम बात हो गई है। ओवरफ्लो होने से गली की सडक़ों पर दूषित पानी फैला रहता है। इसके अलावा सीवरेज लाइन लीकेज होने से यह पेयजल लाइन में मिल जाता है और घरों में दूषित पानी की सप्लाई होने से बीमारियों के फैलने का डर बना है। जिसको लेकर रहवासियों ने शनिवार को सड़क पर उतर कर रोष प्रकट किया।  नारेबाजी की और प्रशासन को चेताया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वह बड़ा निर्णय लेने के लिए मजबूर होंगे। वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड में कच्ची गलियों की समस्या मुख्य है। जिसके कारण आने-जाने वालों को समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं वहां रहे लोगों का कहना है कि सीवरेज लाइन में से पिछले लंबे समय से ओवरफलो होने से घर के बच्चे बीमार हो रहे हैं,  लेकिन  भाजपा पार्षद कुछ बहाना लगाकर बात को टाल देते हैं रहवासी सुमनबाई ने बताया कि गली में नालियों व सीवरेज के चैंबर औवरफ्लो हो जाते हैं। हमारी सुनवाई नहीं होती है। हम पार्षद धर्मेंद्र बैस से कहते हैं तो कहा जाता है तुम्हें ऐसे में ही रहना होगा। हमने कई बार पार्षद को हमारी समस्या बताई, लेकिन वे कोई सुनवाई नहीं करते हैं, उन्हें तो हमारी गली में आने में शर्म आती है। उल्टा हमें शिकायत करने पर धमकाया जाता है। हमने शनिवार को भी शिकायत की, लेकिन कोई नहीं आया है। हर हफ्ते की समस्या है, हम इसका स्थाई निराकरण चाहते हैं।सुनवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करते हैं। पार्षद के घर जाने पर हमें धमकाया जाता है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...