Uncategorizedआपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश
अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर नमन कार्यक्रम अमर शहीद चन्द्रशेखर
देवास। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मृति समिति द्वारा आजाद की जयंती के अवसर पर नमन कार्यक्रम आजाद प्रतिमा पर आयोजित किया। इस अवसर पर समिती के सरक्षक दिलीप सिंह जाधव बाबा द्वारा उनके जीवन की स्मृतियों से अवगत कराया गया। उपस्थित राष्ट्रवादियों ने नमन प्रस्तुत कर बलिदानियों के जीवन से नई पीढ़ी को अवगत कराने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अशोक गायकवाड़ ,अनिल सिंह बेस ,सुरेश चौधरी, महेश मीठे, बाड़ा देशमुख, कीर्ति चौहान, राजेश यादव, भावेश वाबले, नरेश कटोच, चन्द्रशेखर वाजपई, लोकेंद्र शुक्ला, राजेन्द्र नागर, लोकेश जोशी सहित यशवंतराव व्यायाम शाला के सदस्य उपस्थित थे। राष्ट्रवादियों को संकल्प संयोजक मनीष पारीक ने दिलाया। उक्त जानकारी समिति के संचालक गुरुचरण चौधरी पहलवान ने दी।