अमलतास अस्पताल का मस्तिष्क रोग विभाग बना न्यूरो लॉजिकल रोगियों की उम्मीद की किरण, जटिल बीमारियों का सफल इलाज, अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कर रही है कमाल

देवास। देवास स्थित अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का मस्तिष्क रोग विभाग अब क्षेत्र में न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के इलाज के लिए एक अग्रणी चिकित्सा केंद्र बन चुका है। यहां आधुनिक तकनीक और अनुभवी विशेषज्ञों की टीम मिलकर जटिल से जटिल मस्तिष्क व स्नायु संबंधी बीमारियों का सफल इलाज कर रही है। मस्तिष्क, जो हमारे शरीर का सबसे जटिल और संवेदनशील अंग है, उसकी संरचना और कार्यप्रणाली को समझते हुए यहां उच्च तकनीकों और विशेष दक्षता के साथ मरीजों का इलाज किया जा रहा है। विभाग में स्ट्रोक, मिर्गी, माइग्रेन, पार्किंसन, रीढ़ की हड्डी की समस्याएं, जन्मजात विकृतियाँ और मस्तिष्क की गठानों जैसी बीमारियों का समग्र और प्रभावी उपचार उपलब्ध है।
उल्लेखनीय सफलताएँ
अमलतास अस्पताल के मस्तिष्क रोग विभाग ने हाल ही में कई जटिल और दुर्लभ मामलों में सफलता प्राप्त की है रीढ़ की हड्डी की जटिल सर्जरी: हाथ-पैरों की कमजोरी से पीडि़त एक मरीज को ऑपरेशन के बाद फिर से चलने में सक्षम बनाया गया। जन्मजात विकृति एक नन्ही बच्ची की पीठ पर बनी जन्मजात गठान को विशेषज्ञों ने सफलता पूर्वक हटाया, जिससे बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ है। मस्तिष्क की गठान मस्तिष्क में गठान के कारण दृष्टि प्रभावित मरीज का अत्याधुनिक न्यूरोसर्जरी से सफल उपचार किया गया।
अनुभवी विशेषज्ञों की टीम
इस विभाग में डॉ. मिलेश नागर, डॉ. रजनीश पाटीदार, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, डॉ. राकेश रघुवंशी जैसे अनुभवी न्यूरोलॉजिस्ट एवं न्यूरोसर्जन सेवाएं दे रहे हैं। इनके साथ एक प्रशिक्षित और समर्पित चिकित्सा स्टाफ लगातार मरीजों की देखरेख में जुटा रहता है।
अत्याधुनिक उपकरण एवं तकनीकी सुविधाएं
अस्पताल में MRI, CT स्कैन,EEG, EMG जैसी उन्नत डायग्नोस्टिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ ही 24 घंटे इमरजेंसी सेवा और क्रिटिकल केयर यूनिट के माध्यम से गंभीर स्थितियों में त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है।
रोगी केंद्रित सेवा और देखभाल
अमलतास मस्तिष्क रोग विभाग रोगियों की संपूर्ण भलाई को केंद्र में रखकर कार्य करता है। मरीजों को व्यक्तिगत परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य सहायता, फिजियोथेरेपी और पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। परिवारजनों को भी उपचार प्रक्रिया में मार्गदर्शन और सहयोग दिया जा रहा है।
चिकित्सा शिक्षा और नवाचार में अग्रणी
यह विभाग केवल इलाज ही नहीं कर रहा, बल्कि शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मेडिकल छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों को न्यूरोलॉजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ ही विभिन्न शोध कार्य और क्लिनिकल ट्रायल्स भी संचालित हो रहे हैं।
जन-जागरूकता के लिए सतत प्रयास
अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता कार्यक्रम और ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ चेकअप कैंप लगाए जा रहे हैं। इससे आमजन को न्यूरोलॉजिकल बीमारियों की पहचान और समय पर उपचार के प्रति सजग किया जा रहा है। अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का मस्तिष्क रोग विभाग एक ऐसा चिकित्सा केंद्र बन चुका है जहाँ आधुनिक विज्ञान, मानवीय संवेदनाएँ और समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। यह न सिर्फ बीमारियों का इलाज कर रहा है, बल्कि मरीजों को एक नई जि़ंदगी देने की दिशा में सतत प्रयासरत है।



