देवास। जिला रग्बी फुटबाल एसोसिएशन सचिव एवं सैंडी एकेडमी संचालक संदीप जाधव ने बताया कि विगत दिनों ग्वालियर में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस लीग में जूनियर बालिका में देवास की सैंडी एकेडमी ने पहला स्थान प्राप्त कर 50000/- का पुरस्कार पदक ओर प्रमाण पत्र अर्जित किया। टीम में कप्तान की भूमिका स्नेहा मेहर के साथ इशिका, हरिप्रिया यादव, शीतल चौधरी, सुनीता जायसवाल, तनिषा राठौर, रोशनी ने निभाई। टीम की कोच की भूमिका हर्षिता कौशल ने निभाई। वही सीनियर वर्ग में सैंडी अकादमी को तीसरा स्थान प्राप्त कर 20000/- का पुरस्कार पदक एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया। टीम में किरण राव,साक्षी चौहान,हर्षिता कौशल,रेना कौशल,महक पटेल, कुमकुम सोलंकी,श्रद्धा चौहान टीम में खेले। सह सचिव सूरज वामनिया के साथ जिला रग्बी परिवार से विशाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आकाश चौहान, रोहित मालवी, सुमित पटेल, लखन योगी, आयुष पटेल, हर्ष पटेल ने निर्णायक की भूमिका में अपना योगदान दिया। जिला अध्यक्ष अबरार अहमद शेख, अभय श्रीवास, दुर्गेश यादव, देवराज सांगते, एवं समस्त सैंडी एकेडमी ओर जिला रग्बी फुटबाल एसोसिएशन ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।