अस्मिता बैडमिंटन लीग का समापन समारोह संपन्न

देवास। केंद्रीय सरकार व खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा अनुमोदित तथा मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन और देवास जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अस्मिता जिला स्तरीय बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता का समापन समारोह स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे बैडमिंटन हॉल पर संपन्न हुआ। समापन समारोह में उद्योगपति एवं जिला बैडमिंटन संघ सचिव अमरजीत सिंह खनूजा ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की खिलाड़ी खूब पढ़े,खूब खेले और अनुशासित रहकर सफलता प्राप्त करे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंगला इंजीनियरिंग की मैनेजिंग डायरेक्टर अमिता मंगला ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय कोच दिलीप महाजन तथा खेल विभाग से पप्पी मस्कले ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत रोबिन राजपाल नीति गिरी प्रियांशी थपलियाल अन्वेषीका दुबे आद्या सिंगी मुकेश धुरिया ने किया,तत्पश्चात् अतिथियों को सम्मान चिन्ह अमरजीत सिंह खनूजा ने प्रदान कीए। मध्य प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल चौघुले ने सफल आयोजन पर आयोजक व खिलाड़ियो को बधाई दी।कार्यक्रम का सफल संचालन यशवंत डागोरा ने किया तथा आभार रोहित गुप्ता ने माना।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
बालिका सिंगल अंडर 15 विजेता प्रियांशी थपलियाल उपविजेता अन्वेषिका दूबे,बालिका सिंगल अंडर 17 विजेता अन्वेषिका दूबे उपविजेता गौरी सिसोदिया,बालिका सिंगल अंडर 19 विजेता अन्वेषीका दूबे उपविजेता गौरी सिसोदिया,महिला सिंगल्स विजेता गौरी सिसोदिया उपविजेता प्रेरणा महाजन रही।

