आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

अ.भा. पोरवाल महासंघ के स्वास्थ्य मंत्री बने शिवकुमार संघवी

देवास। अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ (रजि.) दिल्ली का 76वां राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अखिल भारतीय पद्मावती पोरवाल महासभा कोटा के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। अधिवेशन की अध्यक्षता महासंघ संरक्षक आर.पी. गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं विशेष अतिथि कोटा विधायक संदीप शर्मा थे। राष्ट्रीय अधिवेशन में महासंघ के 9वें कार्यकाल (सत्र 2025-27) के चुनाव सम्पन्न कराए गए। जिसमें अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता कोटा, महामंत्री योगेन्द्र गंगराडे खण्डवा, कोषाध्यक्ष गणपतलाल गुप्ता कुक्षी, महिला मंत्री लक्ष्मीदेवी गुप्ता इंदौर, स्वास्थ्य मंत्री शिवकुमार संघवी देवास एवं प्रचार मंत्री देवीलाल फरक्या सुवासरा को चुना गया। तत्पश्चात नवीन कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला  के द्वारा सम्पन्न कराया गया। अधिवेशन में देश की 6 महासभाओं के 260 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। देवास के श्री संघवी को महासंघ में स्वास्थ्य मंत्री बनने पर समाज पदाधिकारी, समाजजनों व इष्टमित्रों ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...