अ.भा.मा.म.सम्मेलन की सोनकच्छ एवं मां चामुंडा शाखा देवास का सामूहिक सम्मान समारोह ,शपथ विधि , होली मिलन एवं फाग उत्सव संपन्न

देवास। 28 मार्च को देवास खेड़ापति इंटरनेशनल में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मध्य प्रदेश की सोनकच्छ एंवं मां चामुंडा शाखा देवास का सम्मान समारोह, शपथ विधि ,होली मिलन एवं फाग उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मध्यांचल प्रमुख सुमन मूंदड़ा देवास, कार्यक्रम की अध्यक्ष पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष इंदु सोमानी ,विशेष अतिथि मां चामुंडा शाखा देवास की संस्थापक एवं आगामी प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती संतोष सोडाणी,सोनकच्छ शाखा की निवृत्तमान अध्यक्ष एवं अंचल प्रमुख मनीषा लाठी , प्रदेश की टेक्निकल हेड राजकुमारी महेश्वरी,मा चामुंडा शाखा की पूर्व अध्यक्ष उषा जोशी मंच पर विराजमान थीं। सर्वप्रथम दीप प्रज्वल्लन एवं भगवान गणेश की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई ।मंडल की प्रार्थना योगिता महाजन ,उषा जोशी अरुणा भूतड़ा एकता दरक कृष्णा काबरा ने की एवं ओम का उच्चारण किया गया । बालिका आहना शाह द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। सोनल बाकलीवाल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया शब्दों से स्वागत सोनकच्छ अध्यक्ष मीना राठी एवं मां चामुंडा शाखा अध्यक्ष उषा जोशी ने किया। तत्पश्चात प्रदेश एवं राष्ट्र पदाधिकारियों ने दोनों शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों को अपने-अपने पद की शपथ दिलाई ।इस अवसर पर निवृत्तमान अध्यक्ष शाखा सोनकच्छ एवं अंचल प्रमुख मनीषा लाठी, निवृत्तमान अध्यक्ष मां चामुंडा शाखा देवास उषा जोशी , डॉक्टर प्रीति और डॉक्टर जयति का सम्मान शॉल एवं श्रीफल से किया गया ।सोनकच्छ शाखा अध्यक्ष मीना राठी एवं देवास शाखा अध्यक्ष दीपा सोनी ने शब्दों से स्वागत किया। सोनकच्छ सचिव रमा जाजू एवं देवास शाखा सचिव आभा सोनी ने रिपोर्ट का वाचन किया। सभी मंचासीन अतिथियों ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मध्य प्रदेश को और ऊंचा उठाने ओर कम उम्र की टेक्नोफ्रेंडली बहनों को आगे बढ़ाने ,निस्वार्थ भाव से काम करने और टेक्नोलॉजी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर डॉक्टर प्रीति वाला पाटीदार द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण शिविर भी लगाया गया। बाल विकास प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक बालिका दिशा जिसके सिर में पानी भरा हुआ है उसके इलाज के लिए उपस्थित सभी बहनों ने सहयोग राशि प्रदान की, कपड़े और आवश्यक जरूरत की सामग्री भी भेंट की। फाग उत्सव में बालिकाएं पूर्वी और परिधि जोशी ने राधा कृष्ण बनकर सबका मन मोह लिया । फाग के सुंदर भजनों पर सभी बहनों ने नृत्य किया। गणगौर के झाले लेकर दोहे भी बोले।दोनों शाखाओं की तरफ से सभी अतिथियों एवं शाखा की सभी बहनों को ’हमारी भावनाएं’नाम से शुभकामनाएं प्रेषित की गई जिसमें सभी के लिए हाथ से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर शुभकामना संदेश लिखें गए थे। आभार एकता दरक ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सोनल बाकलीवाल एवं रितु थेपडि़या ने किया।सोनकच्छ शाखा की ओर से इंदु सोमानी, मनीषा लाठी, मीना राठी ,रमा जाजू ,एकता दरक, अरुणा भूतड़ा ,उषा अकोतिया,सोनल बाकलीवाल ,कृष्णा काबरा ,वैशाली जैन ,सन्तोष गुप्ता ,खुशबू मोदी ,पूर्णिमा गुप्ता,ललिता मेहता,साधना अकोतिया उपस्थित रही।मां चामुंडा शाखा की ओर से उषा जोशी,दीपा सोनी ,आभा सोनी,सरोज विजय वर्गीय,योगिता महाजन,सरोज शाह, रेखा गुप्ता,शोभा अग्रवाल,आशा सोलंकी,डॉ प्रीति पाटीदार,डॉ जयति,रितु थेपडि़या ,लीना मिश्रा बहनों की उपस्थिति रही।अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
