आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की समस्याओं के संबंध में जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

देेवास। आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी महिला बाल विकास को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि नगर निगम के आदेश अनुसार केवाईसी के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र पर नगर निगम के कर्मचारी का सहयोग कर सकते हैं लेकिन हर समय नगर निगम के कर्मचारी आंगनबाड़ी की बहनों पर सारा कार्य थोंप देते हैं इस कारण आंगनबाड़ी केंद्र मैं बच्चों एवं महिलाओं प्रभावित होते हैं जबकि संचनालय से आदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सिर्फ आईसीडीएस के अलावा कोई कार्य नहीं करना चाहिए ऐसा आदेश हुआ है हम कोई कार्य करने से मना नहीं करते लेकिन नगर निगम के कर्मचारी सभी कार्यकर्ता पर दबाव बनाकर कार्य कराते हैं।ज्ञापन में मांग की गई है कि आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को अन्य विभागों के कार्यो से मुक्त रखा जाए। जिससे कि वे अपना विभागीय कार्य पूर्ण कुशलता के साथ पूर्ण कर सकें। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रंजना राणा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रुक्मणी यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रानी सिंह, कोषाध्यक्ष संजना परसाई, संभाग अध्यक्ष जरीना खान, जिला अध्यक्ष उमा तिवारी जिला महामंत्री उपस्थित रहीं। 

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...