आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

आंगनवाडी पदाधिकारियों ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी को दिया ज्ञापन

देवास। आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ता संघ संघ के पदाधिकारियों ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास से मुलाकात कर कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सहायिका की टीकाकरण की राशि 3 वर्ष से नहीं आ रही। राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो की राशि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की आज दिनांक नहीं मिली है। आए दिन आईसीडीएस के अतिरिक्त अन्य कई विभागों का कार्य जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं पर डाला जाता है जिस कार्य को करने के कारण आईसीडीएस के मूल कार्य अत्यधिक रूप से प्रभावित होते हैं जिस कारण जिले की जिले में कुपोषण बढ़ता जा रहा है। क्योंकि कार्यकर्ताएं कुपोषित बच्चों तथा गभवती धात्री माताओं को समय समय पर मुख्य सेवा देने से चूक रही है क्योंकि उन्हें अन्य विभाग के कार्य अत्यधिक दे दिए जाते हैं साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं मानसिक रूप से प्रताडि़त होकर बीमार हो रही है। जबकि महिला बाल विकास संचनालय द्वारा ऐसे सैकड़ो आदेश समय-समय पर निकल गए हैं जिसमें यह साफ-साफ उल्लेख किया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की आईसीडीएस के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग के कार्यों में ना लगाया जाए। किंतु लगातार संचालन के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता सहायिका का संघ की प्रदेश महामंत्री रंजना राणा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रुक्मणी यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रानी सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजना परसाई, संभाग अध्यक्ष जरीना खान, जिला अध्यक्ष उमा तिवारी, महामंत्री स्नेह लता गौड आदि उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...