आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासमध्यप्रदेश

आंगनवाडी में 25 बच्चों का सामूहिक जन्मदिन मनाया अनाज से बने पोष्टिक व्यंजनों की जानकारी दी

देवास। 22 अप्रैल 2025 को पोषण पखवाड़ा 2025 के समापन अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल के निर्देशानुसार एवं परियोजना अधिकारी समीक्षा जैन मार्गदर्शन में देवास दक्षिण  सेक्टर विकास नगर के जवाहर नगर आंगनवाडी के शासकीय स्कूल में कार्यक्रम संपन्न हुआ। शासकीय विद्यालय जवाहर नगर में वार्ड 19,21,22,24 की आँगन वाड़ी केन्द्रों  के 25 बच्चों का सामुहिक जन्म दिवस मनाया गया एवं बाल चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सशक्तिकरण मिशन समन्वयक गीता ठाकुर द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया प्रधान अध्यापिका नसरीन शेख द्वारा 112 सेंटर,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, घरेलू हिंसा आदि की जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी गई। पर्यवेक्षक सीमा वर्मा द्वारा मोटे अनाजों से बने हुए व्यंजनों का अधिक से अधिक उपयोग कर भोजन की पौष्टिकता बढ़ाने के संबंध में महिलाओं को जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विकासखंड पोषण समन्वयक हेमलता सिन्दल द्वारा महिलाओं को पोषण ट्रैकर पर ई केवाईसी और फेस कैप्चर कराकर आंगनवाड़ी सेवाओं का लाभ उठाने के संबंध में समझाइश दी गई। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उमा तिवारी ,आरती दुबे, अंजुम शेख, पुष्पा सुनील, कांता शर्मा, उषा चौधरी ,रिंकू शर्मा, कविता राजपूत, प्रमिला बोडाना एवं स्कूल स्टाफ का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम के अंत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उमा तिवारी ने आभार व्यक्त किया । 

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...