आचार्य कुलबोधी सुरीश्वरजी का नगर प्रवेश 28 नवंबर कोदो दिवसीय जीवन परिवर्तक प्रवचन श्रृंखला में जुटेंगे सैकड़ो गुरु भक्त
देवास। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर , तुकोगंज रोड पर पूज्य आचार्य श्री भुवनभानु सुरीश्वरजी म. सा. के समुदाय वर्ती प्रखर एवं जीवन परिवर्तक प्रभावी प्रवचनकार पूज्य आचार्य श्री कुलबोधी सुरीश्वरजी म. सा. का नगर प्रवेश 28 नवंबर को होगा। साथ में पन्यास प्रवर श्री लब्धिदर्शन जी , साध्वीजी श्री आज्ञारसा श्रीजी आदि साधु- साध्वी मंडल कंचनबाग इंदौर से चातुर्मास संपन्न करके देवास नगर में पधार रहे हैं । गुरुदेव के पदार्पण एवं आपके विशेष प्रवचन को लेकर भक्त जनों में काफी उत्साह है। आपकी अगवानी के लिए गुरु भक्तों द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि 28 नवंबर को प्रातः 7 बजे आचार्य श्री का मंदिर में आगमन होगा। तत्पश्चात 8.30 से 9 बजे तक सकल श्री संघ की नवकारशी का आयोजन होगा। 28 एवं 29 नवंबर को प्रातः 9.15 बजे से पूज्य श्री के प्रभावी एवं सारगर्भित प्रवचन श्रृंखला का आयोजन होगा। आपके प्रवचन में सैकड़ो भक्त जुड़ेंगे। प्रवचन पश्चात विशिष्ट संघपूजन का भी आयोजन किया गया है। ट्रस्ट मंडल ने गुरु भक्तों से कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है ।