आपका शहरखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेश

आठवीं रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में बालिकाओं ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

देवास। जिला स्तरीय रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की बालिकाओं ने प्रथम  स्थान प्राप्त किया। खेल प्रशिक्षक सुनील मालवीय ने बताया कि श्रीमंत तुकोजी राव पवार स्पोर्ट्स पार्क टाटा चौराहे पर आयोजित देवास जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा छठवीं जिला स्तरीय अंडर-15 सब जूनियर एवं प्रथम, अण्डर-12 मिनी रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें देवास जिले की विभिन्न स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमे श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की दो टीमों ने हिस्सा लिया। अंडर-12 कप्तान द्रव्या जैन समेत तनुष्का जाधव, अत्मिका जैन, देविशा पंचोली, आराध्या जैन, सोनाक्षी पटेल व अंडर-15 में कप्तान जेसिका परमार समेत नितिका चावड़ा, साक्षी पहाडिय़ा, पूर्वा चावड़ा, दिव्या बंदेवार, अनन्या जैन, कृतिका राजपूत  दोनों टीमों की बालिकाओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए व एक भी मैच न हारते हुए  प्रथम स्थान प्राप्त किया व विद्यालय का नाम रोशन किया। समापन समारोह में स्कूल के प्राचार्य पीएस स्वामी, डीन श्रीहरि रेड्डी, शिशु कुंज स्कूल सोनकच्छ के संचालक आशीष जैन, प्रतिष्ठित व्यवसाई अमित पंचोली मौजूद रहे व उनके कर कमलों द्वारा बच्चो पुरस्कार प्रदान कर उनके मंगल भविष्य की कामना की अथवा विद्यालय के एजीएम असीबाबू यादाला, प्राचार्य पीएस स्वामी, डीन हरि रेड्डी व समस्त स्टाफ द्वारा बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...