आपका शहरमध्यप्रदेश
आत्मायोजना किसान के अंतर्गत पांच दिवसीय भ्रमण का आयोजन
देवस। मध्य प्रदेश शासन की कृषि विभाग आत्मायोजना किसान के अंतर्गत पांच दिवसीय भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग देवास के डेलिगेशन में कृषि अधिकारी रोहित यादव, जगदीश नागर, सत्यनारायण पटेल, कैलाश सुनानिया इंदर सिंहमनोज केदार, हेमराज, संदीप, बाबूलाल, चंपालाल, कैलाश, दरियाव, कैलाश चौधरी कृषि क्षेत्र में दोनों प्रति का कॉन्बिनेशन फसलों का आचार, विचार विमर्श, आदान-प्रदान करेंगे। कृषि को बढ़ावा देने के लिए शासन ने यह निर्णय लिया।