आदर्श ग्राम ही स्वावलंबन का आधार है- श्री नागरसमृद्धि योजना अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण

देवास। म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला देवास द्वारा 25 से 26 दिसम्बर को समृद्धि योजना अंतर्गत चयनित नवांकुर संस्थाओ की क्षमता वृद्धि हेतु दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र देवास पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के उद्घाटन सत्र में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन जी नागर तथा राजीव जी खंडेलवाल जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं भेरुलाल अटरिया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि तथा जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक शिव प्रसाद मालवीय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तत्पश्चात नवांकुर संस्था द्वारा पुष्पमाला, हार्टफुलनेस संस्था द्वारा शाल श्रीफल एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता द्वारा श्रीराम मंदिर की स्मृति चिन्ह भेंट करके किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की भूमिका जिला समन्वयक सचिन सिंपी द्वारा प्रस्तुत की गई। नवांकुर संस्थाओं के प्रशिक्षण की योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी संभागीय समन्वय श्री शिव प्रसाद जी मालवीय द्वारा दी गइ। भेरुलाल अटरिया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जन अभियान परिषद के माध्यम से गांव-गांव में किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा लगातार किए जा रहे हैं कार्यो में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। राजीव खंडेलवाल जिलाध्यक्ष भाजपा ने जन अभियान परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जन अभियान परिषद पं. दीनदयाल जी के अंत्योदय की संकल्पना के आधार पर लगातार अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ दिलाने हेतु कार्य कर रहा है जो कि एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य है। उपाध्यक्ष मोहन नागर ने आदर्श ग्राम को लेकर नवांकुर संस्था के साथ चर्चा की एवं बताया कि आदर्श ग्राम कैसा हो, आदर्श ग्राम में जन सूचना केंद्र, संस्कार केंद्र, नर्सरी, वाटिका, एक गोशाला, एक मंदिर, स्कूल, पाठशाला, व्यायामशाला, वाचनालय, यज्ञशाला आदि की व्यवस्था हो तभी जाकर आदर्श ग्राम का निर्माण संभव हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान संस्थाओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा पौधारोपण भी किया गया। दशमेश एजुकेशन सोसाइटी के सन्मित खनूजा ने सीएसआर विषय पर प्रतिभागियों को जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन सत्र के दौरान वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक केएस भार्गव एवं नीरजा पटेल, वरिष्ठ वैज्ञानिक की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वय प्रफुल्ल पाठक ने कार्यक्रम का संचालन किया। आभार विकासखंड समन्वय नीरज द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक देवास नीलम सोनी, टोंकुखुर्द विकासखंड समन्वयक राजेश सिसोदिया, विकासखंड समन्वयक नीरज द्विवेदी विकासखंड समन्वय प्रफुल्ल पाठक उपस्थित थे।
