आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमहाराष्ट्र

जाहरवीर गोगा देव महाराज के निशानों की पूजा-अर्चना, आरती के साथ भजन संध्या सम्पन्न

देवास। वाल्मिकी समाज के आराध्य देव जाहरवीर गोगादेव जी महाराज का पर्व समाजजनों द्वारा नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गोगा नवमी के पूर्व लख्खा खत्री मित्र मण्डल द्वारा नई आबादी स्थित गणेश मंदिर के सामने गोगादेव जी महाराज के निशानों की पूजा-अर्चना कार्यक्रम के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, नरेंद्र सोलंकी, पार्षदद्वय संजय दायमा, अजय तोमर, निलेश वर्मा पहलवान, गोपाल खत्री, रामजी यादव, वार्ड 28 पार्षद भूपेंद्रसिंह ठाकुर, राजू पहलवान पहाडिय़ा, मनोज गर्ग, रोहित शर्मा, नितिन शैल्ळे, रवि चौहान, गोलू पीओपी, जगदीश गोयल, लव गुप्ता आदि ने उपस्थित होकर देवास नगर के वाल्मिकी समाजजनों द्वारा लाए गए निशानों की पूजा-अर्चना कर आरती की। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। इंदौर के भजन गायक सन्नी फतरोड (लक्खा इंदौरी) द्वारा रात्रि 8 बजे से भजन संध्या की शुरुआत की गई, जो रात्रि 1 बजे तक चलती रही। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों सहित अन्य भक्तों ने शामिल होकर धर्म लाभ लिया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...