आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशधर्म-आध्यत्मप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

आम महोत्सव खेड़ापति सरकार का श्रृंगारित स्वरूप बना आस्था का केन्द्र मंगलमय माहौल में गूंजे जय श्रीराम के स्वर, आमों से सजा मंदिर बना भक्ति का अद्भुत तीर्थ

देवास। धार्मिक आस्था और पारंपरिक उल्लास के संगम से सराबोर देवास शहर में मंगलवार को एमजी रोड स्थित प्राचीन श्री खेड़ापति मारुति मंदिर में एक अलौकिक आयोजन सम्पन्न हो रहा है। यहां विशेष रूप से आयोजित आम महोत्सव में भगवान श्री खेड़ापति सरकार का मनोहारी श्रृंगार आमों से किया गया। मंदिर को आम के बगीचे के रूप में सजाया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया।
भगवान का आम से श्रृंगार — भक्ति और प्रकृति का अनुपम मेल
इस विशेष आयोजन में आम के फल, पत्तियों, और मालाओं से पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया। भगवान हनुमान जी की प्रतिमा के आस पास आमों से सजाकर भव्य श्रृंगार किया गया, जिसे देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। पीले और हरे रंग के आमों से सजे बगीचे से भक्ति और सौंदर्य का अद्वितीय संगम बन गई।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, दर्शनार्थ लगा तांता
दूर-दूर से आए भक्तों द्वारा इस अलौकिक श्रृंगार के दर्शन किए जा रहे है। भक्तों की लंबी कतारें सुबह से ही मंदिर के बाहर लग गई थीं। मंदिर समिति द्वारा व्यवस्थाएं सुचारु रूप से की गईं, जिससे सभी श्रद्धालुओं को दर्शन का अवसर सहजता से मिल रहा है। इसके साथ ही शाम को होने वाली आरती में भी भारी भीड़ उमड़ेगी जिसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा ।
भक्ति में रचता-बसता आम महोत्सव — धार्मिक और सांस्कृतिक संदेश
मंदिर पुजारी पं. तृप्तेश उपाध्याय ने बताया कि आम को भारतीय संस्कृति में शुभता और माधुर्य का प्रतीक माना गया है। यह आयोजन प्रकृति, भक्ति और लोकपरंपरा के सामंजस्य का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आम महोत्सव न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह जनमानस को प्रकृति के प्रति आदर भाव भी सिखाता है। साथ ही श्रीराम नाम के साथ मन और आत्मा को शुद्ध करने का माध्यम भी बनता है।
राम नाम और रसीले आम, भक्ति और स्वाद की मधुर संगति
आज मंगलवार शाम को होन वाली खेड़पाति सरकार की महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप आम वितरित किए जायेगें। इस तरहा का आम का बगीचा देवास के धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला में विशेष स्थान रखता है, जिसमें भक्ति और भारतीय परंपरा की छाया स्पष्ट दिखाई देती है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...