आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

शासकीय महाविद्यालय टोंकखुर्द में ड्रिप सिंचाई और जैविक खेती पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

देवास। महाविद्यालय टोंकखुर्द में इको क्लब के द्वारा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन तथा पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के तहत सतत् जीवन शैली के अंतर्गत ड्रिप सिंचाई प्रणाली एवं जैविक खेती पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार भेवंदिया की अध्यक्षता में संचालित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं व्याख्यान के लिए ग्रामीण उद्यान कृषि विस्तार अधिकारी अनिल मेवाड़ा ने ड्रिप सिंचाई क्यों आवश्यक है। इससे पानी की बचत और पोषक तत्व जिसमें जड़ों तक धीरे-धीरे तत्वों को बनाए रखने की क्षमता होना पर उपयोगी जानकारी दी। कार्यशाला के दुसरे दिन कार्यक्रम में जैबिक खेती क्यों आवश्यक है एवं मानव जीवन में बीमारियों का मुख्य स्त्रोत हमारा भोजन किस प्रकार से है इस पर महत्वपूर्ण जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ लक्ष्मीचंद मालवीय ने किया और आभार श्रीमती कौशल्या सुतार ने माना। इस अवसर पर डॉ प्रमिला शेरे, डॉ बबीता अग्रवाल, डॉ राधिकेश जोशी, डॉ. शिवा पटेल, डॉ फूलचंद डावर, श्री सावन सोलंकी, कालू भैरव और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...