आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासधर्म-आध्यत्मप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेश

आयुष विभाग ने सीएम राइज स्कूल देवास के विद्यार्थियों को सिखाए तनाव प्रबंधन के गुर

योग एवं आयुष जीवन शैली से एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने की दी सलाह सीएम राइज स्कूल में 300 बच्चों ने एक साथ किया योगाभ्यास

देवास- आयुष विभाग द्वारा “नवम् आयुर्वेद दिवस’’ के अवसर पर तनाव प्रबंधन शिविर का आयोजन सीएम राइज स्कूल बालगढ़ देवास में आयोजित किया गया।जिसमें स्कूल के लगभग 300 बच्चों को योगाभ्यास करवाया गया। इस दौरान सीएम राइज स्कूल में आयुष विभाग ने बच्चों को परीक्षा के तनाव से दूर रहने और एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने के गुर सिखाएं। इस दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि वे योग, दिनचर्या, संतुलित आयुष जीवन पद्धति और ऋतुचर्या के पालन से तनाव को दूर कर शांतचित्त रह सकते है। इससे पढ़ाई भी बेहतर होगी और वे परिवार, देश और समाज के लिए बेहतर काम कर सकेंगे। आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. ममता जूनवाल ने “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार” थीम की कार्य योजना के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्हें योगाभ्यास भी करवाया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिर्राज बाथम ने बताया कि जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “नवम आयुर्वेद दिवस” पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान डॉ.प्रांजलि भारद्वाज, योग ‍शिक्षक हीरालाल जाट और स्कूल स्टॉफ सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...