
देवास। जिला परिवहन कार्यालय देवास में वर्षों से अपनी सेवाएँ दे रहे आरटीआई (सहायक क्षेत्रीय परिवहन निरीक्षक) किशोर सिंह बघेल की सेवानिवृत्ति पर कार्यालय में गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान, यातायात सलाहकार समिति के जिलाध्यक्ष यशवंत तिवारी सहित समिति के अन्य सदस्यों द्वारा श्री बघेल का पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें पौधा भेंट कर उनके स्वस्थ, दीर्घ और सुखद जीवन की कामना की गई।
समारोह में वक्ताओं ने श्री बघेल के सेवाकाल के दौरान उनके अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की तथा उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। पूरा वातावरण भावुकता से भरा रहा। कार्यालय स्टाफ और अन्य अधिकारियों ने भी बघेल के साथ बिताए पलों को साझा किया। इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे और सभी ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।

